रायपुर में IT की दबिश, राइस मिलर और बड़े कारोबारियों पर कसा शिकंजा

रायपुर के राइस मिलर समेत कई अन्य ट्रेड से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर आईटी ने छापा मार कार्रवाई की है। घरों और ऑफिस में कर रही जांच।

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में IT ने शिकंजा कसा है। शहर के राइस मिलर समेत कई अन्य ट्रेड से जुड़े कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है। इस दौरान रामसागरपारा, राठौर चौक ,राजीव नगर में कारोबारियों के घर और ऑफिस में छापा मारा गया है। साथ ही राइस मिलर कारोबारी सत्यम बालाजी के घर पर आईटी टीम गहन जांच कर रही है।

बीते सप्ताह रायपुर में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की थी। निर्माण कंपनी और रेलवे ठेकेदारों समेत कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर आईटी टीम ने छापा मारा था। यह कार्रवाई टैक्स चोरी और वित्तीय अनियमितताओं की शिकायतों के आधार पर की गई थी। सबसे बड़ी कार्रवाई RSA इंफ्रा कंपनी के मालिक संजय अग्रवाल के अवंति विहार स्थित घर और ऑफिस पर की गई। इसके अलावा, उनके भाई और रेलवे ठेकेदार बजरंग अग्रवाल के आवास और कार्यालयों पर भी दबिश दी गई थी।

छत्तीसगढ़ में कब, कहां आईटी ने मारा छापा

• अक्टूबर में आयकर विभाग ने रायपुर, जगदलपुर सहित प्रदेश भर के सराफा कारोबारियों के 9 ठिकानों पर दबिश दी थी। कई दिनों तक कार्रवाई चली थी। करोड़ों की टैक्स चोरी मिली थी।

• जुलाई में रायपुर में नागरिक आपूर्ति निगम के एमडी मनोज सोनी के घर आईटी की टीम ने कार्रवाई की थी। इसके अलावा भी कई जिलों में राइस मिलर्स के ठिकानों पर दबिश दी थी।

 

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews