Thu. Jul 3rd, 2025

दिल्ली के बुराड़ी में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से एक बच्ची समेत 3 की मौत

Burari Building collapsed Updates: दिल्ली के बुराड़ी में सोमवार की शाम एक चार मंजिला निर्माणाधीन बिल्डिंग गिर गई। जिसके चलते मलबे में 20 लोगों के दबे होने की आशंका है। हालांकि, 10 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं इस हादसे में एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई है।

Burari Building collapsed Updates: दिल्ली के बुराड़ी में सोमवार की शाम एक निर्माणाधीन 4 मंजिला इमारत के गिर गई। इस हादसे में सात साल की बच्ची समेत दो लोगों मौत हो गई है और 10 लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं देर रात तक दमकल विभाग और पुलिस की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन करने में लगी रही।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना बुराड़ी के कौशिक एंक्लेव इलाके की है। ये 250 गज में बन रही एक चार मंजिला बिल्डिंग थी। जो एक अंडर कंस्ट्रक्शन थी। वहीं इस हादसे में जो लोग घायल हुए हैं। उनमें से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। घायलों की पहचान संजय (28 ), कृष्णा (30 ), ज्ञानु (27), रजनी (26), सिमरन (10), खुशी (8), लल्लू (40), सविता (32 ), सोनिया (16 ), प्रियंका (14), आकांक्षा (6), और अजय (5 ) के रूप में हुई है। सभी का इलाज जारी है। वहीं जिस बच्ची की मौत हुई है उसका नाम राधिका (7) बताया जा रहा है।

मलबे में 8 लोगों के और फंसे होने की आशंका

खबरों की मानें, तो दिल्ली फायर चीफ ने ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सोमवार शाम को करीब सात बजे बुराड़ी स्थित ऑस्कर स्कूल के पास एक चार मंजिला इमारत (जेएचपी हाउस) के ढहने की सूचना मिली थी। मलबे में 20 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही थी। जिसके बाद टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन कर 8 लोगों को तुरंत बाहर निकाला। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अरविंद केजरीवाल ने घटना पर जताया दुख 

वहीं इस घटना पर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि यह घटना बेहद दुखद है। मैंने अपने बुराड़ी के विधायक संजीव झा को पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ तुरंत घटनास्थल का दौरा करने और बचाव प्रयासों में प्रशासन का सहयोग करने का निर्देश दिया है। वहीं स्थानीय निवासियों की भी हर संभव सहायता करने का प्रयास करें।

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने किया घटनास्थल का दौरा 

वहीं इस घटना के बीजेपी सांसद मनोज तिवारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि यह चार मंजिला इमारत थी और निर्माण पूरा हो चुका था। इसमें फिनिशिंग के लिए पीओपी का काम चल रहा था। बताया जा रहा है कि 20-22 लोग फंसे हुए थे। इसमें 12 लोगों को निकाला जा चुका है। जबकि एक बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई है। अभी एनडीआरएफ मौके पर और रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। बीजेपी सांसद ने कहा कि बाकी लोगों को अस्पताल भेजा गया है और वो खतरे से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग इसमें दोषी होंगे। उनमें से किसी को बक्शा नहीं जाएगा।

About The Author