Mahakumbh 2025: प्रयागराज में शुरू हुई योगी कैबिनेट की अहम बैठक, होने वाले हैं कई अहम फैसले

Mahakumbh 2025: सीएम योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल के साथ प्रयागराज पहुंचे हुए हैं। अरैल में हो रही इस कैबिनेट बैठक के बाद सभी मंत्री संगम में डुबकी लगाएंगे और पूजा-अर्चना करेंगे।

Mahakumbh 2025: प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ प्रयागराज में मौजूद हैं। प्रयागराज के अरैल में यूपी कैबिनेट की बैठक हो रही है, जिसमें 12 से ज्यादा बड़े प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। बैठक के बाद, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके सभी 54 मंत्री संगम में डुबकी लगाएंगे और मां गंगा की पूजा अर्चना करेंगे। इस बार श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अरैल में बैठक करने का फैसला लिया गया है। बैठक के बाद सभी मंत्री अरैल VIP घाट से मोटर बोट के जरिए संगम जाएंगे, जहां सीएम योगी समेत सभी मंत्री विधिवत पूजन करेंगे।

कैबिनेट बैठक में हो सकते हैं कई बड़े फैसले
बता दें कि आज की कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। इनमें यूपी के 40 लाख छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन देने का प्रस्ताव सबसे प्रमुख माना जा रहा है। इसके अलावा प्रयागराज, वाराणसी और आगरा नगर निगम के बॉंन्ड जारी करने का निर्णय भी लिया जा सकता है। यह बुनियादी ढांचे और शिक्षा के सुधार में अहम कदम होगा। इसके अलावा, हाथरस, बागपत और कासगंज में पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज, आगरा में नई आवासीय परियोजना, बलरामपुर में सरकारी मेडिकल कॉलेज और यूपी एयरोस्पेस और डिफेंस यूनिट प्रोत्साहन नीति पर भी फैसला हो सकता है। 7 जिलों को मिलाकर धार्मिक सर्किट बनाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है।

अखिलेश यादव ने कैबिनेट बैठक पर साधा निशाना
प्रयागराज में हो रही उत्तर प्रदेश कैबिनट बैठक पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने निशाना साधा है। पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश ने कहा, ‘कुंभ और प्रयागराज वो स्थान नहीं है जहां पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले लिए जाएं। कैबिनेट राजनीतिक है और कुंभ के स्थान पर कैबिनेट बैठक करना राजनीतिक है। हम में से बहुत से लोग हैं जो गंगा स्नान कर आए होंगे और तस्वीर भी नहीं डाली होगी।’

2019 के अर्धकुंभ में भी योगी ने की थी बैठक
यह पहली बार नहीं है जब योगी आदित्यनाथ अपनी पूरी कैबिनेट के साथ संगम पहुंचे हैं। इससे पहले 2019 के अर्धकुंभ के दौरान भी उन्होंने अपनी कैबिनेट के साथ संगम पर गंगा स्नान किया था। योगी आदित्यनाथ महाकुंभ की व्यवस्थाओं का निरंतर निरीक्षण कर रहे हैं और अफसरों के साथ बैठकें कर रहे हैं। इसी सिलसिले में आज प्रयागराज में कैबिनेट बैठक रखी गई है, जिसमें राज्य के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण फैसलों पर चर्चा की जाएगी।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews