भीषण मुठभेड़ : 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर, रुक- रुक कर हो रही गोलीबारी
![Naxal encounter:](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/03/816703da-6604-488b-9340-2c7e3637873c-1024x576.jpg)
Naxal encounter:
गरियाबदं में 36 घंटों से जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस दौरान बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने की खबर है लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकि है।
गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबदं जिले से मुठभेड़ का मामला सामने आया है। यहां पर 36 घंटे से सुरक्षा बल और नक्सली के बीच मुड़भेड़ जारी है। इस दौरान जवानों ने 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं मुठभेड़ के दौरान भारी मात्रा में जवानों ने हथियार बरामद किया है।
मुड़भेड़ कुल्हाड़ीघाट के भालुडिग्गी के पहाड़ियों पर चल रहा है । मुड़भेड़ में घायल जवान का रायपुर में इलाज जारी है। घायल जवान को सोमवार को एयरलिफ्ट कराया गया था। मुठभेड़ में छत्तीसगढ़ और उड़ीसा सुरक्षाबलों की कुल 10 टीमें शामिल है।