दिल्ली में नहीं लागू होगी आयुष्मान योजना, सुप्रीम कोर्ट ने HC के आदेश पर लगाई रोक

Supreme Court: हाई कोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है, जिसके बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी मुहर लगा दी है कि आयुष्मान योजना फर्जी है।


Supreme Court on Ayushman Scheme in Delhi: 
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें कोर्ट ने दिल्ली में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य को लागू करने के लिए दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के आदेश दिए थे। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस एजी मसीह की बेंच ने दिल्ली सरकार की याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाते हुए केंद्र सरकार, एम्स और दिल्ली नगर निगम को भी नोटिस जारी किया है।

 

 

दरअसल, पिछले महीने ही हाईकोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार को 5 जनवरी तक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने का आदेश दिया था, जिससे सुनिश्चित किया जा सके कि केंद्र की योजना राजधानी दिल्ली में भी लागू हो। जिसके बाद दिल्ली सरकार ने फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।

SC के आदेश पर केजरीवाल ने जाहिर की खुशी

आयुष्मान योजना लागू करने के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट के रोक लगाने के फैसले पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए योजना को भारत का सबसे बड़ा घोटाला बताया है। उन्होंने कहा कि उन्हें खुशी है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी मुहर लगा दी कि आयुष्मान फर्जी योजना है। जिस दिन केंद्र में सरकार बदलेगी और घोटालों की जांच होगी, तो पता चल जाएगा कि यह कितना बड़ा स्कैम है।

दिल्ली सरकार की ओर से दी गई दलील
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सरकार की ओर से वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने आज सुप्रीम कोर्ट के सामने अपनी दलील देते हुए कहा कि दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के लिए दिल्ली सरकार को मजबूर करके स्वास्थ्य के संबंध में केंद्र सरकार की शक्तियों को फिर से स्पष्ट किया है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार की अपनी योजना की पहुंच और कवरेज बहुत बड़ी है, जिससे वह लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं। वकील अभिषेक मनु सिंघवी की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने हाई कोर्ट के आदेश पर रोक लगाकर नोटिस जारी किया।

बीजेपी ने लगाया था ‘आप’ पर आरोप

आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू करने के मामले को लेकर लगातार बीजेपी और आप एक-दूसरे पर पलटवार कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को बीजेपी ने आप सरकार पर आरोप लगाया कि आप सरकार ने दिल्ली में आयुष्मान योजना को लागू होने से रोक लगाकर और शहर में चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत करने के लिए 2400 करोड़ रुपए को ठुकराकर दिया, जिसकी वजह से दिल्ली के निवासियों को बेहतर सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल सरकार ने राजनीतिक कारणों के चलते आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना को लागू नहीं होने दे रही है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews