Sheesh Mahal Controversy : केजरीवाल के शीशमहल में नहीं घुस पा रहे आप नेता, संजय सिंह ने दिया धरना

Shish Mahal Controversy : दिल्ली के सीएम हाउस शीश महल को लेकर खूब विवाद हो रहा है। आप नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज शीश महल के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। सीएम हाउस के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
Sheesh Mahal Controversy : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले शीश महल का मुद्दा गरमाया हुआ है। विपक्ष की ओर से सत्तारूढ़ पार्टी आप पर कई आरोप लगाए जा रहे हैं, उन्हीं आरोपों में से एक आरोप शीश महल में लग्जरी सामान का है। विपक्ष दावा कर रही है कि शीश महल में सोने के बाथ टब, सोने के टॉयलेट, एक पार्टी बार, स्वीमिंग पूल और भी कई चीजें हैं। इन आरोपों का जवाब देने के लिए आप नेताओं ने कहा कि मीडिया खुद आकर शीश महल की सच्चा देख ले, इसके लिए शीश महल को खोल दिया जाएगा।
शीश महल के बाहर सुरक्षा कड़ी
संजय सिंह ने 11 बजे मीडियाकर्मियों को शीश महल पहुंचने का न्यौता दिया था कि आप खुद आकर देखें शीश महल में क्या लग्जरी सामान है। इसको लेकर शीश महल के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं। आप नेता सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह शीश महल के बाहर धरने पर बैठ गए, जिसके बाद पुलिस और आप नेताओं के बीच नोंकझोंक की भी खबर सामने आ रही है। सीएम हाउस के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई है।