रनवे पर लैंडिग के वक्त दीवार से टकराया प्लेन, 47 लोगों की मौत

मुआन इंटरनेशनल एयपोर्ट पर हुए इस हादसे में 47 लोगों की मौत की खबर है। हादसा उस वक्त हुआ जब विमान रनवे पर लैंड हो रहा था। इस हादसे का एक वीडियो सामने आया है।


सियोल:
  दक्षिण कोरिया के मुआन इंटरेशनल एयरपोर्ट पर एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। यहां लैडिंग के वक्त जेजू एयरलाइंस का विमान हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में 47 लोगों की मौत की खबर है जबकि कई घायल हैं। बताया जाता है कि लैंडिंग के वक्त यह विमान रनवे पर फिसल गया और एयपोर्ट की फेंसिंग से जा टकराया। इस विमान हादसे का एक वीडियो सामने आया है जो दिल को दहलानेवाला है।

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जेजू एयरलाइंस का यह विमान एयरपोर्ट पर रेंग रहा है। यह विमान रेंगते हुए एयरपोर्ट की फेंसिंग से जा टकराया और धमाके के साथ आग के गोलों में बदल गया। यह हादसा काफी भयानक था। पूरा एयरपोर्ट परिसर आग और काले धुएं के गुबार से भर गया।

 

 

शुरुआती जानकारी के मुताबिक लैंडिंग गियर में खराबी के चलते यह हादसा हुआ। इस  विमान में 175 यात्री और चालक दल के 6 सदस्य समेत कुल 181 लोग सवार थे।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews