Kazakhstan Plane Crash: अजरबैजान एयरलाइंस का विमान क्रैश, 42 के मरने की आशंका

Kazakhstan Plane Crash: रूस की ओर जा रहा अज़रबैजान एयरलाइंस का एक विमान कजाकिस्तान के अक्ताऊ शहर के पास बुधवार(25 दिसंबर को) क्रैश हो गया। विमान में कुल 62 यात्री और पांच क्रू सदस्य सवार थे।
Kazakhstan Plane Crash: रूस की ओर जा रहा अज़रबैजान एयरलाइंस का एक विमान कजाकिस्तान के अक्ताऊ शहर के पास बुधवार(25 दिसंबर को) क्रैश हो गया। विमान में कुल 62 यात्री और पांच क्रू सदस्य समेत 67 लोग सवार थे। हादसे में छह लोगों के जीवित बचने की खबर है, जबकि 42 लोगों की मौत की आशंका है। कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि विमान अक्ताऊ हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
खराब मौसम बना हादसे की वजह
जानकारी के मुताबिक, यह विमान बाकू से रूस के चेचन्या के ग्रोजनी (Grozny) जा रहा था। हालांकि, ग्रोजनी में धुंध (fog) के कारण विमान को दूसरी दिशा में मोड़ दिया गया। इसी दौरान यह कजाकिस्तान के अक्ताऊ शहर के पास हादसे का शिकार हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में विमान आग के गोले में तब्दील होता नजर आया। बचावकर्मी मौके पर पहुंचे और जीवित बचे यात्रियों को निकालने की कोशिश की।
यात्रियों के आंकड़ों पर है संशय
कजाकिस्तान के परिवहन मंत्रालय ने दावा किया कि विमान में 62 यात्री और पांच क्रू सदस्य थे। हालांकि, विमान में सवार यात्रियों की संख्या को लेकर अलग-अलग जानकारी सामने आ रही है। कुछ रिपोर्ट्स में 105 यात्रियों और पांच क्रू सदस्यों की बात भी कही जा रही थी। अजरबैजान एयरलाइंस (Azerbaijan Airlines) ने इस घटना पर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।
सोशल मीडिया पर हादसे का वीडियो वायरल
विमान दुर्घटना के बाद सोशल मीडिया पर हादसे के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें एक वीडियो में विमान जमीन पर गिरते हुए और आग की लपटों में घिरते हुए नजर आ रहर है। वहीं, दूसरे वीडियो में बचावकर्मी विमान के टूटे हुए हिस्सों के पास खड़े नजर आ रहे हैं। बचाव दल हादसे में जीवित बचे यात्रियों की तलाश में जुटे नजर आए।

इस घटना से पहले, बीते रविवार को ब्राजील के ग्रामाडो शहर में एक छोटे विमान के क्रैश होने से 10 लोगों की मौत हो गई थी। यह विमान एक मोबाइल फोन की दुकान से टकराकर रिहायशी इलाके में गिर गया था। हादसे में दर्जनभर लोग घायल हुए, जिनमें दो की हालत गंभीर है। स्थानीय सिविल सिक्योरिटी एजेंसी ने बताया कि विमान एक इमारत की चिमनी से टकराकर हादसे का शिकार हुआ।
कजाकिस्तान विमान हादसे के पीछे का कारण
विशेषज्ञों का मानना है कि खराब मौसम (bad weather) और उड़ान में तकनीकी गड़बड़ी इस तरह के हादसों के बड़े कारण हो सकते हैं। कजाकिस्तान की घटना में भी धुंध और पायलट की बाध्यताएं हादसे की वजह हो सकती हैं। हालांकि, मामले की जांच जारी है और आधिकारिक रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी कि हादसा किस वजह से हुआ।