Modi in Kuwait: कुवैत में प्रधानमंत्री मोदी को मिला गार्ड ऑफ ऑनर, भारत के रिश्तों की हुई सराहना
PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं, यह 43 साल में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है। रविवार को उनके दौरे का दूसरा दिन है।
PM Modi Kuwait Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खाड़ी देश कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। रविवार (22 दिसंबर) को दौरे के दूसरे दिन कुवैत में उनका जोरदार स्वागत हुआ। पीएम मोदी को यहां के बायन पैलेस में औपचारिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। समारोह के दौरान कुवैत के अमीर, शेख मेशाल अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबा भी मौजूद रहे। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस मुलाकात को जानकारियां X पर शेयर की हैं। बता दें कि यह दौरा किसी भारतीय प्रधानमंत्री का 43 साल में कुवैत का पहला दौरा है।
- विदेश मंत्रालय ने पोस्ट में लिखा- ऐतिहासिक यात्रा पर एक विशेष स्वागत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुवैत के बयान पैलेस में स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर के साथ पहुंचे। कुवैत के प्रधानमंत्री महामहिम शेख अहमद अब्दुल्ला अल-अहमद अल-सबा ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। आगे कुवैत के अमीर, क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री के साथ व्यापक बातचीत भी होगी।
- पहले दिन शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26वें अरब गल्फ कप के उद्घाटन समारोह में ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ के रूप में हिस्सा हुए। उन्होंने अमीर, शेख मेशाल अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबा से मुलाकात की।
‘मैं भी 140 करोड़ परिवारवालों के लिए काम करता हूं’
- पीएम मोदी ने भारतीय श्रमिकों से कहा- ”मैं विकसित भारत 2047 की बात इसलिए करता हूं क्योंकि मेरे देश के श्रमिक भाई जो इतनी दूर काम करने आए हैं, वो भी ये सोचते हैं कि उनके गांव में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा कैसे बने? ये आकांक्षा ही मेरे देश की ताकत है…”
- मैं दिनभर यही सोचता रहता हूं कि हमारे किसान कितनी मेहनत करते हैं, हमारे मजदूर खेतों में कितनी मेहनत करते हैं… जब मैं इन सबको मेहनत करते देखता हूं तो मुझे लगता है कि अगर ये 10 घंटे काम करते हैं तो मुझे भी 11 घंटे काम करना चाहिए। घंटे, यदि वे 11 घंटे काम करते हैं घंटे, तो मुझे भी 12 घंटे काम करना चाहिए और दूसरी बात, आप अपने परिवार के लिए मेहनत करते हैं या नहीं? मैं भी अपने परिवार के लिए काम करता हूं, मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं, तो मुझे भी थोड़ा काम करना पड़ता है अधिक…”
अरब गल्फ कप के उद्घाटन में मोदी
- फुटबॉल कप का उद्घाटन समारोह कुवैत सिटी के जाबेर अल-अहमद इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अमीर के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा- “कुवैत के अमीर, शेख मेशाल अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबा से मिलकर खुशी हुई।” विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा कि इस कार्यक्रम ने दोनों नेताओं को अनौपचारिक बातचीत का अवसर प्रदान किया।
- बता दें कि अरब गल्फ कप एक द्विवार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट है जिसमें आठ देश हिस्सा लेते हैं, जिनमें जीसीसी देशों के साथ इराक और यमन भी शामिल हैं। इस बार मेज़बान कुवैत का उद्घाटन मैच ओमान के साथ खेला जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही सभी टीमों को शुभकामनाएं दीं।