चंडीगढ़ के 2 होटल को बम से उड़ाने की धमकी, ईमेल मिलने के बाद मचा हड़कंप

चंडीगढ़ के दो बड़े होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद पुलिस और बम स्क्वायड की टीम मौके पर है और मामले की जांच में जुटी हुई है।

Chandigarh 2 Hotels Bomb Threat: चंडीगढ़ के दो बड़े होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के जरिए दी गई है। इन दोनों होटल को धमकी की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। फिलहाल,पुलिस और बम स्क्वायड की टीम ने मौके पर है और सर्च ऑपरेशन चला रही है। खबर लिखे जाने तक दोनों होटल की जांच जारी है। हालांकि, अभी पुलिस को मौके से कोई बम जैसी चीज नहीं मिली है।

जानकारी के मुताबिक, एसएसपी कंवरदीप कौर ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया स्थित हयात होटल और ललित होटल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला है। इसके बाद से दोनों होटलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं उस आईपी एड्रेस को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है, जिससे ये ईमेल होटल प्रबंधन को मिले है। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम अभी दोनों होटल के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं, ताकि कोई सुराग मिल सके।

खबरों को मानें, तो पहले हयात होटल को एक ईमेल आया और उसके बाद ललित होटल को भी बम से उड़ाने का ईमेल मिला। हालांकि, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय पुलिस के अलावा बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews