Sat. Jul 5th, 2025

Farmers March To Delhi: विनेश फोगाट ने किसानों को दिया समर्थन, बोलीं- अब चुप नहीं बैठेंगे

Farmers March To Delhi: पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर से छह दिसंबर को दिल्ली कूच की तैयारियां चल रही हैं। इस बीच कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने किसानों को बिना शर्त समर्थन दिया है।

Farmers March To Delhi: कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने छह दिसंबर को प्रस्तावित दिल्ली कूच के लिए किसानों को समर्थन दिया है। विनेश फोगाट का कहना है कि पिछले नौ महीने से किसान हमारे देश की सड़कों पर हैं, लेकिन भाजपा मानी हुई मांगों को भी पूरा नहीं कर रही है। उन्होंने बीजेपी को चेतावनी देते हुए कहा कि अब किसान चुप नहीं बैठने वाले हैं। किसान अडिग हैं, इसलिए आंदोलन भी जारी है।

हरियाणा के जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से विधायक विनेश फोगाट ने अपने सोशल मीडिया पर लंबी पोस्ट लिखकर बीजेपी को घेरा है। विनेश फोगाट ने लिखा है कि भारत के किसानों का संघर्ष केवल उनकी आजीविका का नहीं बल्कि देश के हर नागरिक के भविष्य का सवाल है।

उन्होंने कहा कि एमएसपी की गारंटी के बिना हमारे अन्नदाता हर साल घाटे और कर्ज के जाल में फंसते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 6 दिसंबर को लाखों किसान अपने हम और सम्मान की लड़ाई के लिए दिल्ली कूच करेंगे। यह सिर्फ प्रदर्शन नहीं बल्कि अन्याय के खिलाफ आंदोलन है। उन्होंने बीजेपी से तीन सवाल भी पूछे हैं।

विनेश फोगाट ने बीजेपी से पूछे ये तीन सवाल
कर्ज से दबे किसान आत्महत्या क्यों कर रहे हैं?
एमएसपी की मांग क्यों अनसुनी की जा रही है?
अन्नदाता आज भी मेहनत का दाम क्यों नहीं पा रहे हैं?

लोगों से किया ये आह्वान
विनेश फोगाट ने किसानों को समर्थन देने के साथ जनता से भी इस आंदोलन से जुड़ने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई सम्मान और हक की लड़ाई है। किसान अडिग हैं और आंदोलन जारी है। उन्होंने जनता से अपील की कि इस लड़ाई में किसानों का साथ दें और उनकी आवाज बनें।

बजरंग पूनिया ने भी दिया समर्थन
खेल से राजनीति में आए कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया ने भी किसानों को समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों ने हर वक्त शांति से अपनी मांग रखी, लेकिन किसी ने उनकी मांग को नहीं सुना। उन्होंने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के किसानों को लेकर दिए बयान का भी समर्थन किया। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ चुका है, किसानों की मांगों को पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने लोगों से इस आंदोलन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।

 

About The Author