Mon. Oct 20th, 2025

भरूच की फैक्टरी में हुआ जोरदार धमाका, चार मजदूरों की मौत

Delhi Fire News

भरूच जिले में एक फैक्टरी में धमाके का मामला सामने आया है। यहां फैक्टरी में धमाका होने से काम कर रहे चार मजदूरों की मौत हो गई।

भरूच: गुजरात के भरूच जिले में एक फैक्टरी में धमाके का मामला सामने आया है। यहां फैक्टरी में धमाका होने से काम कर रहे चार मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार दोपहर को गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर जीआईडीसी क्षेत्र में एक इंडस्ट्रियल यूनिट के स्टोरेज टैंक में विस्फोट हो गया। इस विस्फोट की चपेट में आने से चार श्रमिकों की मौत हो गई।

भरूच के पुलिस अधीक्षक मयूर चावड़ा ने कहा कि विस्फोट उस समय हुआ, जब श्रमिक औद्योगिक अपशिष्ट उपचार करने वाली कंपनी ‘डिटॉक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के परिसर में एक भंडारण टैंक के ऊपर काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है।

 

About The Author