Sat. Jul 5th, 2025

Vikrant Massey ने एक्टिंग को क्यों कहा अलविदा, फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की वजह

Vikrant Massey Announces Retirement From Acting: ब्लॉकबस्टर फिल्मों से फैंस का दिल जीतने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी ने देर रात अचानक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर एक्टिंग छोड़ने का एलान किया। इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस सदमे में हैं।

Vikrant Massey Announces Retirement From Acting: अभिनेता विक्रांत मैसी जाने-माने एक्टर्स में से एक है। लेकिन हाल ही में उन्हें लेकर एक शॉकिंग खबर सामने आई है। जिससे उनके फैंस सदमे में हैं। एक्टर ने देर रात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अचानक एक्टिंग छोड़ने का एलान किया है। इस खबर के सामने आने के बाद विक्रांत के चाहने वाले मायूस हो गए हैं। साथ ही पोस्ट पर सेलेब्स के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं और अब पोस्ट इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर किया ऐलान
दरअसल, विक्रांत मैसी ने इस पोस्ट में लिखा कि “पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय अद्भुत रहा है। मैं आप सभी को आपके अमिट समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि अब समय आ गया है कि मैं खुद को संभालूं और घर वापस लौट जाऊं। एक पति, पिता और बेटे के तौर पर और एक अभिनेता के तौर पर भी।”

Vikrant Massey Announces Retirement From Acting

उन्होंने आगे लिखा कि ”आने वाले 2025 में हम लोग एक दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे, जब तक समय सही न हो। आखिरी 2 फिल्में और कई सालों की यादें। हर चीज के लिए और बीच में जो कुछ भी हुआ। उसके लिए आप सभी का फिर से शुक्रिया। मैं उसके लिए हमेशा आपका आभारी रहूंगा।”

विक्रांत मैसी का फिल्मी करियर
आपको बता दें, साल 2007 में विक्रांत ने छोटे पर्दे के शो धूम मचाओ धूम से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। लेकिन बालिका बधू के श्याम सिंह के किरदार से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली। इसके अलावा 2013 में रणवीर सिंह की फिल्म लुटेरा से विक्रांत ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था। फिर उन्होंने छपाक, हाफ गर्लफ्रेंड, गिन्नी वेड्स सनी, हसीन दिलरूबा, गैसलाइट, लव हॉस्टल, 12th फेल सेक्टर 36  जैसी कई मूवीज के जरिए विक्रांत ने काफी नाम कमाया। साथ ही वेब सीरीज मिर्जापुर ने उनके एक्टिंग करियर को एक नई उड़ान दी थी।

About The Author