प्रश्नकाल महत्वपूर्ण समय- ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ने नारेबाजी कर रहे विपक्षी सदस्यों से कहा, ‘‘प्रश्नकाल महत्वपूर्ण समय है, सबका समय है। आप प्रश्नकाल चलने दें, आपको हर मुद्दे पर चर्चा करने का अवसर दिया जाएगा। आप नियोजित तरीके से गतिरोध करना चाहते हैं, जो उचित नहीं है।’’ इसके बाद उन्होंने पूर्वाह्न करीब 11 बजकर पांच मिनट पर सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। इसके बाद बैठक फिर शुरू हुई तो वही नजारा देखने को मिला। शोर-शराबा जारी रहने पर उन्होंने करीब 12 बजकर 10 मिनट पर सदन की बैठक दिनभर के स्थगित कर दी।
बुधवार को दोनों सदन स्थगित हुए
विपक्ष के हंगामे के कारण बुधवार को संसद में कार्यवाही बाधित रही तथा लोकसभा एवं राज्यसभा की बैठक एक-एक बार के स्थगन के बाद पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी।
विपक्ष कर रहा हंगामा
संसद में अडानी समूह के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग और संभल हिंसा सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्षी सदस्यों की ओर से हंगामा किया जा रहा है।
प्रियंका गांधी लेंगी शपथ
वायनाड लोकसभा सीट से उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार को लोकसभा में शपथ लेंगी।