Mon. Jul 14th, 2025

हरियाणा में राज्यसभा उपचुनाव की तारीख का ऐलान, इस दिन होगा मतदान

भारत निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा की 6 रिक्त सीटों के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। चुनाव 20 दिसंबर को होंगे और नतीजे भी उसी दिन घोषित किये जायेंगे।

कृष्णलाल पंवार के इस्तीफे के बाद राज्यसभा सीट खाली हुई थी। पंवार ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया था। BJP की तरफ से राज्यसभा के लिए पूर्व CM चौधरी भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, पूर्व सांसद संजय भाटिया, भाजपा के दलित नेता सुदेश कटारिया दौड़ में हैं।

हाल ही में किरण चौधरी बनी थीं राज्यसभा सांसद
इसी साल दीपेंद्र हुड्‌डा के लोकसभा सांसद बनने के बाद भी राज्यसभा की सीट खाली हुई थी। उपचुनाव में भाजपा की किरण चौधरी ने चुनाव लड़ा और वह राज्यसभा सांसद चुनी गईं। इस चुनाव में विपक्ष ने कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किया था। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने पहले ही कह दिया था कि हमारे पास बहुमत नहीं है

About The Author