IND vs AUS, Day 3 : पर्थ में जायसवाल ने जड़ा शतक, राहुल 77 पर आउट

Australia vs India Day 3 : रविवार को पर्थ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन का मैच शुरू।

Australia vs India Day 3 : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। रविवार (24 नवंबर ) को टेस्ट का तीसरा दिन है। पर्थ टेस्ट में भारत ने अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। यशस्वी जायसवाल के शानदार शतक की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 266 रन की बढ़त बना ली है। जायसवाल ने जोश हेजलवुड की बॉल पर छक्का मारकर शतक पूरा किया है। पहले सेशन में भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 220 रन बना लिए हैं।

केएल राहुल 176 बॉल में 77 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें मिचेल स्टार्क ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। टीम इंडिया ने सुबह 172 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया। जायसवाल ने 90 और केएल राहुल ने 62 रन से अपनी-अपनी पारी को आगे बढ़ाया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 104 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इस तरह भारत को पहली पारी के बाद 46 रन की बढ़त मिली थी। भारतीय टीम ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे।

यशस्वी जायसवाल ने पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन शानदार शतक लगाया है। जायसवाल ने यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले मैच में किया है। जी हां, वे जायसवाल अपने पहले मैच में शतक जमाने वाले तीसरे भारतीय बने हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर ने 1977 और एस जयसिम्हा ने 1968 में यह कारनामा किया था।

Australia vs India Day 3: तीसरे दिन का मैच कब शुरू होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच का तीसरा दिन पर्थ में स्थानीय समयानुसार सुबह 11:10 बजे शुरू होने वाला है। यह ध्यान रखना जरूरी है कि पर्थ में मैच, मेलबर्न और सिडनी की तुलना में एक अलग समय क्षेत्र में संचालित होता है। विशेष रूप से, पर्थ IST से ढाई घंटे आगे है। ऐसे में, भारत में प्रशंसक 7:50 बजे IST से शुरू होने वाले इस मैच को देख सकते हैं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews