Wed. Oct 15th, 2025

रायपुर में दोहरे हत्याकांड से भड़का लोगों का गुस्‍सा, आक्रोशितों ने किया चक्का-जाम

रायपुर के विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को हुए दोहरे हत्याकांड के विरोध में मंगलवार को स्थानीय लोगों ने चक्का-जाम किया। आक्रोशित भीड़ ने सड्डू स्थित शराब भट्टी का घेराव कर दुकान बंद कराने और थाना प्रभारी को हटाने की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।

रायपुर। राजधानी के विधानसभा क्षेत्र में हुए दोहरे हत्या कांड के मामले में आक्रोशित लोगों ने मंगलवार शाम चक्का-जाम कर दिया। आमासिवनी सड्डू स्थित शराब भट्टी का देर शाम सैकड़ों लोगों ने घेराव कर दिया। लोगों ने शराब दुकान का विरोध करते हुए विधानसभा टीआइ को थाने से हटाने की मांग की है। सड़क पर लोगों के प्रदर्शन के दौरान लंबा जाम लग गया। पुलिस की टीम भी पहुंची और लोगों को समझाकर जाम को खुलवाया गया। वहीं हत्या में शामिल आठ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

घटना में शामिल अन्य आरोपी फरार हैं। सोमवार रात दो पक्षों में विवाद के बाद रोहित सागर उर्फ हनी और हरीश साहू की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने रोहित सागर हत्या के मामले में नरेंद्र साहू उर्फ सोनू, सूरज साहू उर्फ सोनू, केशव छत्री, प्रवीण गेंदले को गिरफ्तार किया है। वहीं हरीश साहू हत्या में सहदेव सोनी, सोमनाथ सोनी, दीपक सोनी, रोशन तांडी को गिरफ्तार किया गया है।

यह है पूरा मामला
सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के आमासिवनी सड्डू स्थित देसी शराब दुकान में खालबाडा बीएसयूपी कालोनी निवासी रोहित सागर उर्फ हनी उम्र 21 वर्ष अपने साथी सहदेव सोनी एवं अन्य दोस्तों के साथ दोपहर दो बजे अहाता में बैठकर शराब पी रहा था। भट्टी के पास ही नरेंद्र साहू, हरीश साहू अपने दोस्तों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान आपसी पुरानी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच शाम चार बजे विवाद व मारपीट हो गई।

सोनू साहू आक्रोशित होकर अपने घर आया और चाकू लेकर अपने भाई एवं अन्य दोस्तों के साथ मौके पर पहुंचा। शराब दुकान के पास मौजूद रोहित सागर उर्फ हनी, राम सोना, रोहित सागर उर्फ हनी, राम सोना, मोहित राम के साथ चाकू, लाठी-डंडा से ताबड़तोड़ मारपीट की। घटना के बाद आरोपित फरार हो गए। घायल रोहित की ईलाज के दौरान मौत हो गई।

हत्या का बदला लेने दूसरी हत्या
रोहित सागर के मौत की खबर के बाद आक्रोशित सहदेव सोनी, रोशन तांडी ई-रिक्शा में हरीश साहू के पास अस्पताल पहुंचे और उसे जबरदस्ती अपने साथ खालबाड़ा स्थित घर में ले गए। आरोपितों ने कमरा में बंद कर हरीश को बेदम पीटा और फिर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी।

अहाता संचालक ने नहीं दी पुलिस को सूचना
दोपहर में सड्डू स्थित देसी शराब दुकान स्थित अहाता में बैठकर रोहित अपने साथियों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इस दौरान पुराने विवाद पर उसके साथ मारपीट हुई। चाकू से हमला किया गया। इसकी जानकारी पुलिस को अहाता संचालक ने नहीं दी। अगर समय पर पुलिस को इसकी जानकारी मिलती तो समय पर आरोपित पकड़े जाते और दूसरी वारदात होने से रूक सकती थी।

 

About The Author