छत्तीसगढ़ और हरियाणा में टैक्स फ्री हुई The Sabarmati Report, सीएम ने किया ऐलान

The Sabarmati Report Film Tax Free: छत्तीसगढ़ और हरियाणा में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है.


The Sabarmati Report Film Tax Free: रायपुर:
गुजरात के गोधरा ट्रेन आगजनी घटना पर बनी बहुचर्चित फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कर दिया गया है। रायपुर में सीएम साय ने इसकी घोषणा की है। 15 नवंबर को ये फिल्म पूरे भारत में रिलीज हुई है। बस्तर दौरे से लौटने के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने मीडिया से बात करते हुए रायपुर में इसकी घोषणा की है। इस दौरान सीएम साय ने सीजीपीएएससी घोटाले पर भी बड़ा बयान दिया।

CGPSC घोटाले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: उन्होंने कहा कि सीजीपीएससी स्कैम की जांच हमने सीबीआई से कराने की अनुशंसा की थी।अब सीबीआई इस केस में जांच कर रही है। सोमवार को रायपुर में CGPSC के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी को सीबीआई ने अरेस्ट किया। हम मोदी की गारंटी को पूरा कर रहे हैं।हमने मोदी की गारंटी के तहत वादा किया था कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद सीजीपीएससी में गड़बड़ी की जांच सीबीआई को की दी जाएगी।दोषियों को बख्खा नहीं जाएगा।

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने देर रात बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। यह फैसला मुख्यमंत्री ने खुद कैबिनेट के साथ फिल्म देखने के बाद लिया है।

हरयाणा में भी की गई घोषणा
जानकारी के मुताबिक, हरयाणा सीएम सीएम नायब सिंह सैनी अपनी कैबिनेट मंत्रियों के साथ मंगलवार शाम को चंडीगढ़ आईटी पार्क के डीटी मॉल में फिल्म देखने पहुंचे। सीएम के साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल भी मौजूद रहे। फिल्म देखने के बाद सीएम ने कहा कि यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा में हुए साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन की घटना पर आधारित है। इस फिल्म में इतिहास की सबसे शर्मनाक घटनाओं से एक घटना की महत्वपूर्ण सच्चाई को दिखाया गया है।

सीएम ने कहा कि फिल्म निर्माताओं ने इस फिल्म में मुद्दे को बहुत ही संवेदनशीलता और गरिमा के साथ संभालने की कोशिख की है। इस फिल्म को देखने को बाद लोगों को समझना चाहिए कि किस तरह से अपने स्वार्थ के लिए कुछ लोगों ने राजनीति की। वहीं इस फिल्म के माध्यम से 59 निर्दोष पीड़ित लोगों को भी अपनी बात कहने का अवसर मिला है।

पीएम ने भी की फिल्म की तारीफ
बता दें कि गुजरात के गोधरा में साल 2002 में हुए अग्निकांड हुआ था और उसके बाद दंग भड़के थे। जिसको लेकर यह फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट ‘ बनाई गई है। यह फिल्म हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। पीएम मोदी ने भी इस फिल्म की तारीफ की है। उन्होंने कहा था कि जो सच होता है वो सामने आ ही जाता है। वहीं हरियाणा के अलावा इसे छत्तीसगढ़ में भी टैक्स फ्री किया जा चुका है। वहीं इस फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत मैसी ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब से ही उन्हें धमकियां मिलनी शुरू हो गई थी।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews