Sat. Jul 5th, 2025

मणिपुर में NPP ने समर्थन वापस लिया, कांग्रेस बोली-“भाजपा अस्त, सूर्य पूरब से ही उगता है”

manipur

मणिपुर हिंसा को लेकर सियासत अब तेज हो गई है। एनपीपी ने भाजपा का साथ छोड़ दिया है। एनपीपी के समर्थन वापस लेने के बाद कांग्रेस ने तंज कसा है और कहा है, भाजपा अब अस्त, सूर्य पूरब से ही उगता है।

एनपीपी (नेशनल पीपुल्स पार्टी) ने मणिपुर सरकार से तत्काल प्रभाव से अपना समर्थन वापस ले लिया है। इसके बाद दिल्ली में कांग्रेस सांसद कुंवर दानिश अली ने कहा, “सूर्य पूर्व दिशा से उगता है।” भाजपा के दिन खत्म होने वाले हैं। पूर्वोत्तर से समर्थन वापस लेने का सिलसिला शुरू हो गया है। मणिपुर सरकार से समर्थन वापस लेने का सिलसिला अब उनके किसी सहयोगी ने वापस ले लिया है। एक दिन आपको सुनने को मिलेगा कि जेडी(यू) या टीडीपी ने समर्थन वापस ले लिया है और मोदी सरकार गिर जाएगी।

कांग्रेस ने कसा तंज
दानिश अली ने कहा कि उन्होंने बहुत सारे वादे किए और सत्ता में आए, लेकिन उन्होंने आज तक कोई मांग पूरी नहीं की। मणिपुर की स्थिति सबके सामने है…उनका इन सबसे कोई लेना-देना नहीं है, वे केवल ‘बांटो’ और ‘काटो’ की राजनीति में व्यस्त हैं…आप एक सुबह उठेंगे और आपको पता चलेगा कि जेडी(यू) और टीडीपी ने समर्थन वापस ले लिया है, जिनकी बैसाखी पर केंद्र सरकार चल रही है।”

वहीं, मणिपुर में कांग्रेस के नेता कीशम मेघचंद्र ने बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि अगर मणिपुर के लोग मणिपुर में शांति लाने के लिए नया जनादेश लाना चाहते हैं तो मैं सभी कांग्रेस विधायकों के साथ विधायक पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं।

एनपीपी ने कहा-बिरेन सरकार की विफलता के कारण…
दिल्ली में एनपीपी विधायक और राष्ट्रीय सचिव (राजनीतिक मामले) शेख नूरुल हसन ने कहा, “राष्ट्रीय अध्यक्ष कॉनराड के संगमा द्वारा जारी पत्र में, उन्होंने उल्लेख किया है और यह ज्ञात तथ्य है कि वर्तमान सीएम एन बीरेन सिंह की विफलता के कारण मणिपुर में कानून और व्यवस्था पूरी तरह से गड़बड़ा गई है… कोई कानून और व्यवस्था नहीं है, कोई सामान्य स्थिति नहीं है। मणिपुर में शांति और सामान्य स्थिति लाने के लिए कोई रोडमैप नहीं है और पिछले 18 महीनों से चल रहे संघर्ष ने आज सड़क पर आम जनता का विश्वास पूरी तरह से खत्म कर दिया है।

उन्होंने कहा कि अब हम भी आम जनता की तरफ हैं और हम भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार का समर्थन कर रहे थे बिना किसी शर्त के बाहर हो रहे हैं। वर्तमान सरकार राज्य में सामान्य स्थिति और शांति वापस लाने में विफल रही, इसलिए आखिरकार राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस संबंध में कदम उठाया है…एनपीपी आम जनता, आम जनता की इच्छाओं के साथ चलेगी… एनपीपी एनडीए का हिस्सा है. हम मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति और आम जनता की इच्छाओं को देखते हुए मणिपुर से हट गए हैं। हम अपनी इच्छा से पीछे नहीं हटे हैं…”

 

About The Author