Maharashtra Election: महाराष्ट्र के धुले में पीएम मोदी की रैली, विपक्षियों पर जमकर बरसे
Maharashtra Election: महाराष्ट्र के धुले में पीएम मोदी चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने रैली में कहा कि महाराष्ट्र की जनता-जनार्दन ने विधानसभा चुनाव में NDA की विजय का शंखनाद कर दिया है।
Maharashtra Election: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के धुले में चुनावी रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी ने सभा में आई जनता आभार जताया और इसके बाद महाविकास अघाड़ी पर जमकर बरसे। पीएम मोदी ने रैली में कहा कि महाराष्ट्र की जनता-जनार्दन ने विधानसभा चुनाव में NDA की विजय का शंखनाद कर दिया है।
पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों की राजनीतिक का आधार केवल लूट है। महाविकास अघाड़ी की गाड़ी में ड्राइवर सीट के लिए ही झगड़ा है। इनकी गाड़ी में न पहिया न ब्रेक है। ये सत्ता में आकर विकास को ठप्प कर देते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि हम जनता की सेवा के लिए राजनीति में हैं।
पीएम मोदी ने रैली में आए लोगों से कहा कि हम सभी को, भाजपा को महायुति को, महायुति के एक-एक उम्मीदवार को आपका आशीर्वाद चाहिए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि पिछले 2.5 वर्षों में महाराष्ट्र के विकास को जो गति मिली है, उसे रुकने नहीं दिया जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि महायुति का वचननामा शानदार है, महायुति के संकल्पों की चर्चा हो रही है।
पीएम मोदी ने धुले की जनसभा में कहा कि महाराष्ट्र से मैंने जब भी कुछ मांगा है, महाराष्ट्र के लोगों ने दिल खोलकर मुझे अपना आशीर्वाद दिया है। 2014 के विधानसभा चुनाव में मैं आपके बीच यहां धुले आया था। मैंने आपसे महाराष्ट्र में भाजपा सरकार के लिए आग्रह किया था। आपने महाराष्ट्र में 15 साल के सियासी कुचक्र को तोड़कर भाजपा को अभूतपूर्व जीत दिलाई थी। आज मैं एक बार फिर यहां धुले की धरती पर आया हूं। धुले से ही मैं महाराष्ट्र में चुनाव अभियान की शुरुआत कर रहा हूं।