J-K: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकी हमला; गैर-कश्मीरी युवक को मारी गोली

J-K: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकी हमला हुआ है। शुक्रवार सुबह आतंकियों ने गैर-कश्मीरी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। सेना मौके पर पहुंची।
J-K: जम्मू-कश्मीर के शोपियां के जैनपोरा इलाके में आतंकी हमला हुआ है। शुक्रवार सुबह आतंकियों ने गैर-कश्मीरी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर सुरक्षाबल पहुंच गए हैं और पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, स्थानीय निवासियों ने शव को देखकर तुरंत इसकी सूचना दी।
बिहार के युवक के रूप में पहचान
मृतक की पहचान बिहार के निवासी अशोक चौहान के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी जानकारी के लिए उनके साथ सहयोग करें।
खबर अपडेट हो रही है…