Bilaspur-Raipur Passenger Cancelled: शालीमार और सीएसएमटी एक्स परिवर्तित मार्ग से होगी रवाना

Bilaspur-Raipur Passenger Cancelled: भाटापारा व हथबंद स्टेशन में गर्डर लॉन्चिंग और ब्लॉक को लेकर कार्य किया जाएगा। इस कार्य के चलते रेलवे ने शुक्रवार को पैसेजर स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया है।
Bilaspur-Raipur Passenger Cancelled: रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल में पटरियों का कार्य किया जा रहा है। भाटापारा व हथबंद रेलवे स्टेशनो के बीच गर्डर लॉन्चिंग व मिडिल लाइन पर ब्लॉक को लेकर कार्य किया जाएगा। लेवल क्रासिंग पर गर्डर लॉन्चिंग से आने वाले दिनों मे सड़क मार्ग उपयोगकर्ता को ट्रेन परिचालन के दौरान लेवल क्रॉसिंग गेट पर रुकने की अवश्यकता नहीं होगी। इस कार्य के चलते रेलवे ने शुक्रवार को पैसेजर स्पेशल ट्रेनों को रद्द किया है।
आज बिलासपुर से चलने वाली 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल नहीं चलेगी। इसके अलावा 08275 रायपुर- जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल भी रद्द है। 19 अक्टूबर को 08276 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर स्पेशल और 08280 रायपुर-कोरबा मेमू पैसेंजर स्पेशल नहीं चलेगी। शुक्रवार को 12860 हावड़ा-मुंबई गीतांजली एक्सप्रेस और 22894 हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस एक घंटे नियंत्रित की जाएगी।
परिवर्तित मार्ग से चलेगी यह ट्रेन
■ 18 अक्टूबर को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18030 शालीमार- एलटीटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया जलगांव-नंदुरबार-भेस्तान-वसई रोड के रास्ते एलटीटी जाएगी।
■ 18 अक्टूबर को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा- सीएसएमटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया जलगाँव-नंदुरबार-भेस्तान-वसई रोड के रास्ते सीएसएमटी जाएगी।
■ 19 अक्टूबर 2024 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा- सीएसएमटी गीतांजली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया जलगांव- नंदुरबार-भेस्तान-वसई रोड के रास्ते सीएसएमटी जाएगी।
■ 19 अक्टूबर 2024 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20822 सांतरागाछी- पुणे हमसफर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया मनमाड-अहमदनगर-दौंड कॉर्ड लाइन के रास्ते पुणे जाएगी।
देर से रवाना होने वाली ट्रेन
■ 20 अक्टूबर सीएसएमटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 30 मिनट देरी से रवाना होगी।
■ 20 अक्टूबर सीएसएमटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12809 सीएसएमटी- हावड़ा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 03 घंटे देरी से रवाना होगी।
■ 20 अक्टूबर एलटीटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18029 एलटीटी शालीमार एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 02 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी।