Thu. Sep 18th, 2025

तमिलनाडु: स्टालिन कैबिनेट में फेरबदल, सेंथिल बालाजी की फिर हुई एंट्री, उदयनिधि बने डिप्टी सीएम

यह कैबिनेट फेरबदल इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके साथ ही एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। वह अपने परिवार में अपने दादा और डीएमके के दिग्गज नेता एम करुणानिधि और अपने पिता एमके स्टालिन के बाद तमिलनाडु सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका पाने वाले तीसरी पीढ़ी के नेता हैं।

चेन्नई: तमिलनाडु में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपनी कैबिनेट में फेरबदल करते हुए जहां उदयनिधि को डिप्टी सीएम नियुक्त किया है वहीं आज तीन मंत्रियों ने राजभवन में शपथ ली। इनमें डीएमके नेता सेंथिल बालाजी को एक बार फिर स्टालिन कैबिनेट में एंट्री मिली है। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने से पहले सेंथिल बालाजी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 15 महीने जेल में बिताए थे। सेंथिल बालाजी के साथ गोवी चेझियान, एसएम नासर और केएस मस्थान ने मंत्री पद की शपथ ली।

करुणानिधि परिवार के तीसरी पीढ़ी के नेता हैं उदयनिधि
यह कैबिनेट फेरबदल इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके साथ ही एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। वह अपने परिवार में अपने दादा और डीएमके के दिग्गज नेता एम करुणानिधि और अपने पिता एमके स्टालिन के बाद तमिलनाडु सरकार में महत्वपूर्ण भूमिका पाने वाले तीसरी पीढ़ी के नेता हैं। 46 वर्षीय नेता ने आज के कार्यक्रम में शपथ नहीं ली क्योंकि राज्य सरकार में नंबर 2 के पद पर पदोन्नत होने से पहले वह मंत्री थे।

नए मंत्रियों को मिले विभागों को राज्यपाल ने दी मंजूरी
वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की सिफारिश पर राज्यपाल आरएन रवि ने नवनियुक्त मंत्रियों वी सेंथिल बालाजी, डॉ गोवी चेझियान, आर राजेंद्रन और एसएम नासर को आवंटित विभागों को मंजूरी दे दी है।

 

About The Author