Last Rain in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दो दिन भारी बारिश की चेतावनी, फिर आएगी इसमें कमी
![Chhattisgarh Weather:](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/07/4e5a0fa9-8fb7-47ef-920d-44a30c932185-1024x576.jpeg)
Last Rain in Chhattisgarh: मौसम विभाग ने आज और कल छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थान पर तेज बारिश के आसार जताए हैं। इसके बाद 27 सितंबर से बारिश में थोड़ी कमी आने लगेगी। दो दिन भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। रायपुर शहर में भी इस दौरान बारिश होगी।
रायपुर(Last Rain in Chhattisgarh)। छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में हुई बारिश के बाद दिन का पारा पांच डिग्री तक कम हुआ है। अभी तीन दिन तक तापमान के वृद्धि होने के आसार नहीं हैं। 25 सितंबर तक छत्तीसगढ़ में तेज बारिश के साथ गरज चमक के साथ वज्रपात होने की संभावना है।
25 सितंबर को मध्य व दक्षिण छत्तीसगढ़, मध्य व उत्तरी छत्तीसगढ़ और 26 सितंबर को उत्तरी छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। 27 सितंबर से बारिश की तीव्रता में कमी आ सकती है। अगले दो दिनों तक प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।
रायपुर में भी बारिश के आसार
एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ वज्रपात व भारी बारिश होने की संभावना है। रायपुर शहर में बुधवार को गरज-चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 30 डिग्री और 23 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
बारिश के मुख्य आंकड़े (मिलीमीटर) -कोमाखान में 50, बागबाहरा, आरंग, सोनाखान- 40, कवर्धा, महासमुंद, कुंडा, पल्लारी/पलारी, लैलूंगा, पखांजूर, नवागढ़, दुर्गकोंदल, अभनपुर-30, बालोद-20 मिलीमीटर बारिश हुई।
बना हुआ है सिस्टम
दक्षिण-पश्चिम मानसून 24 सितंबर, 2024 को राजस्थान और गुजरात के कुछ और हिस्सों, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों से वापस हो चुका है।
जारी की गई चेतावनी
प्रदेश के कोरबा, गरियाबंद, धमतरी, बलोद, राजनांदगांव, मोहला मानपुर- अंबागढ़ चौकी, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर व बीजापुर जिलों में एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। आगामी 48 घंटों के लिए: प्रदेश के बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़- बिलाईगढ़, सक्ती, कोरबा, जांजगीर व बीजापुर जिलों में एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना हैं।