Sun. Oct 19th, 2025

Kisan Nyay Yatra: जहां चली थीं किसानों पर गोलियां, उसी मंदसौर से आज शुरू हो रही कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा

मंदसौर में किसान न्याय यात्रा की ट्रैक्टर रैली के बाद जीतू पटवारी सांठखेडा में आमसभा व किसान पंचायत को संबोधित करेंगे। इसमें सोयाबीन की उपज का समर्थन मूल्य 6000 रुपये घोषित करनें सहित अन्य फसलों के समर्थन मूल्य जारी करनें की मांग मध्य प्रदेश सरकार से की जाएगी।

मंदसौर (Kisan Nyay Yatra)। मध्य प्रदेश में कांग्रेस आज अर्थात मंगलवार से किसान न्याय यात्रा प्रारंभ कर रही है। शुरुआत के लिए उसी मंदसौर शहर को चुना गया है, जहां पूर्ववर्ती शिवराज सिंह चौहान सरकार के समय 6 जून 2017 को उग्र प्रदर्शन कर रहे किसानों में से पांच की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई थी।

तब कांग्रेस ने इस मुद्दे को खूब भुनाया था। यहां तक कि राहुल गांधी भी उस दौरान मंदसौर पहुंचे थे। ऐसे में इस बार मंदसौर से ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी यात्रा का शुभारंभ करेंगे। 20 सितंबर के बाद यह यात्रा प्रदेश के सभी जिलों में शुरू होगी।

मेलखेडा में जीतू पटवारी आज निकालेंगे ट्रैक्टर रैली

किसानों की खेती की लागत निरंतर बढ़ती जा रही है, जबकि उसे फसल के मूल्य नही मिल रहे हैं। किसानों की पीड़ा को व्यक्त करने के लिए ग्राम देवरिया के किसान कमलेश पाटीदार द्वारा 10 बीघा जमीन पर खडी सोयाबीन की फसल को हांक दिया गया।

संगठन मंत्री राजेश रघुवंशी ने बताया कि 10 सितंबर को सुबह मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी गरोठ विधानसभा के देवरिया ग्राम पहुंचेंगे। यहां पर किसानों के पक्ष में कांग्रेस के समर्थन को व्यक्त करेंगे। इस दौरान वे पीडित किसान से मिल कर हांके गए खेत का निरीक्षण करेंगे एवं अन्नदाता को न्याय दिलाने के लिए देवरिया से सांठखेडा तक ट्रैक्टर रैली निकालेंगे।

इस कार्यक्रम में कांग्रेस के अभा सचिव कुणाल चौधरी, पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, विधायक एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन जैन, दिलीपसिंह गुर्जर, पूर्व मंत्री सुभाष सोजतिया एवं नरेन्द्र नाहटा सहित मंदसौर जिले के सभी पूर्व विधायक, नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।

About The Author