‘IC814 Kandahar Hijack’ पर बवाल के बाद एक्शन में केंद्र सरकार, नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को किया तलब

IC814 Kandahar hijack कंधार हाईजैक पर बनी वेब सीरीज IC814 को लेकर बवाल मचा है। सीरीज में आतंकियों के हिंदू नाम रखे गए हैं जिसे लेकर कई लोगों की नाराजगी सामने आई है।

नई दिल्ली। कंधार हाईजैक पर बनी वेब सीरीज ‘IC814’ विवादों से घिर गई है। फिल्म में आतंकियों के हिंदू नाम रखने पर बवाल मचा है। विरोध के बाद अब केंद्र सरकार खुद एक्शन मोड में आ गई है। नेटफ्लिक्स पर आ रही इस वेब सीरीज को लेकर सरकार ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को नोटिस भेजा है।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने ‘IC814’ वेब सीरीज को लेकर नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को पूछताछ के लिए बुलाया है।

एक – दूसरे को कोड नेम से बुलाते थे आतंकी :

इस वेब सीरीज के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा का कहना है कि, इस वेब सीरीज को बनाने से पहले पूरी र्रिसच की गई थी। आतंकी एक दूसरे को कोड नेम या निक नेम से बुलाते थे जो इस प्रकार थे – बर्गर, चीफ, शंकर और भोला। सभी घटनाक्रमों को रियल दिखाने के लिए वेब सीरीज में भी इन्हीं कोड नेम का उपयोग हुआ है

सच्ची घटना पर आधारित है वेब सीरीज :

बात दें कि, यह वेब सीरीज एक सच्ची घटना पर आधारित है। दिसंबर 1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC814 को कुछ आतंकियों ने हाईजैक कर लिया था। इसके बाद इस फ्लाइट को अफगानिस्तान के कांधार में लैंड कराया गया था। हाईजैकर्स ने लोगों को छोड़ने के बदले भारत की जेलों में बंद आतंकियों को रिहा करने की मांग की थी। इस पूरी वेबसेरीज में कांधार हाईजैक के एक – एक घटनाक्रम को काफी बारीकी से दर्शाया गया है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews