राजस्थान के SI पेपर लीक मामले में बड़ा एक्शन, अपने ही बच्चों को पेपर देने वाला पूर्व RPSC सदस्य गिरफ्तार

Paper Leak Case

Rajasthan SI paper leak राजस्थान के सब इंस्टपेक्टर परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले में आज बड़ा एक्शन हुआ है।

जयपुर। Rajasthan SI paper leak राजस्थान के सब इंस्टपेक्टर परीक्षा 2021 के पेपर लीक मामले में आज बड़ा एक्शन हुआ है। पूर्व राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के सदस्य रामूराम राईका को राजस्थान पुलिस के विशेष संचालन समूह (एसओजी) ने गिरफ्तार किया है।

बेटा-बेटी पहले ही गिरफ्तार

एसओजी ने रविवार को राईका के बेटे और बेटी को तीन अन्य प्रशिक्षुओं के अलावा पेपर लीक में शामिल होने और परीक्षा में एक पद हासिल करने के लिए गिरफ्तार किया था।

यह खबर अभी अपडेट की जा रही है…

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews