असम CM के फैसले पर JDU के बाद अब एक और पार्टी ने उठाए सवाल
NDA dispute on Jumma break असम विधानसभा में जुम्मा ब्रेक पर रोक लगाने के बाद अब एनडीए में ही दरार आती दिख रही है। जेडीयू ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे लोगों के अधिकार छीनने का काम किया जा रहा है।
नई दिल्ली। NDA dispute on Jumma break असम सरकार के विधानसभा में जुम्मा ब्रेक पर रोक लगाने के फैसले के बाद अब एनडीए में ही फूट पड़ती दिख रही है। बीते दिन जेडीयू ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा था कि ये लोगों के अधिकार छीनने का काम किया जा रहा है। इस बीच अब एक और पार्टी ने इस फैसले पर एतराज जताया है।
LJP ने भी उठाए सवाल
जेडीयू के बाद अब एलजेपी (रामविलास) के दिल्ली अध्यक्ष राजू तिवारी ने भी असम सरकार के फैसले पर आपत्ति जताई है। उन्होंने सरकार को सुझाव दिया कि धार्मिक प्रथाओं की स्वतंत्रता का सम्मान किया जाना चाहिए।