Tue. Jul 22nd, 2025

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी का ममता सरकार पर बड़ा आरोप, नबन्ना रैली से पहले 4 छात्र हुए गायब

कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।

कोलकाता में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। ‘पश्चिमबंगा छात्र समाज’ नाम का संगठन आज सड़कों पर उतरेगा। ये छात्र संगठन पश्चिम बंगाल सचिवालय नबन्ना तक मार्च निकालेगा। राज्य सचिवालय नबन्ना नाम की बिल्डिंग में बना हुआ है। छात्र संगठनों का ये प्रदर्शन नबन्ना यानी राज्य सचिवालय को घेरने के लिए है। इस प्रदर्शन को नबन्ना अभियान नाम दिया गया है। छात्रों का प्रदर्शन सीएम ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग को लेकर है।

शुभेंदु अधिकारी का ममता सरकार पर बड़ा आरोप

बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने ममता सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि नबन्ना रैली से पहले 4 छात्र गायब हो गए हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बीजेपी नेता ने कहा कि हावड़ा स्टेशन से आधी रात के बाद 4 छात्र लापता हो गए।

ये 4 छात्र हुए लापता

इन छात्रों के नाम सुभोजित घोष, पुलोकेश पंडित, गौतम सेनापति और प्रीतम सरकार है। अधिकारी ने कहा, ‘न तो उनका पता लगाया जा सका है। न ही वे अपने फोन का जवाब दे रहे हैं। हमें आशंका है कि उन्हें ममता पुलिस ने गिरफ्तार व हिरासत में लिया है।’

दोपहर 1 बजे से शुरू होगा प्रदर्शन

यह रैली कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के मामले में की जा रही है। यह प्रदर्शन मंगलवार को दोपहर 1 बजे से शुरू होना है। इस प्रदर्शन को नबन्ना अभियान कहा गया है। हालांकि, बीजेपी ने इसे अपना प्रदर्शन मानने से इंकार किया है, लेकिन अब इसे समर्थन देने की बात कर रही है।

पुलिस ने रैली को नहीं दी इजाजत

नबन्ना रैली को बंगाल के ADG लॉ एंड ऑर्डर ने अवैध बताया है। कहा कि नबन्ना प्रतिबंधित क्षेत्र है। वहां प्रदर्शन की इजाजत नहीं है। वहीं, कोलकाता पुलिस ने पश्चिमबंगा छात्र समाज को रैली की परमिशन नहीं दी है। पुलिस ने प्रदर्शन में हिंसक साजिश की आशंका जताई है। ACP सुप्रतिम सरकार ने कहा कि रैली के बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई है।

इस आंदोलन को बीजेपी का समर्थन

वहीं, पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि मंगलवार को छात्रों का नबन्ना (आरजी कर अस्तपाल में हुई घटना के विरोध में  प्रदर्शन है) अभियान है। छात्रों में डर का माहौल है। यह आंदोलन बीजेपी का नहीं है, लेकिन  इस आंदोलन को बीजेपी का समर्थन है। अगर छात्रों पर मंगलवार लाठीचार्ज किया गया तो आने वाले दिनों में बीजेपी इसका जमकर विरोध करेगी।

About The Author