Thu. Jul 3rd, 2025

लेह में भीषण हादसा, 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई यात्रियों से भरी बस, कई मौतें

Karnataka Road Accident:

लेह में भीषण हादसा, 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई यात्रियों से भरी बस, कई मौतें

केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के लेह के इलाके से भीषण हादसे की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, लेह से पूर्वी लद्दाख जा रही एक प्राइवेट बस 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत की खबर है। वहीं, 22 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को तत्काल अस्पाल ले जाया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। आइए जानते हैं इस हादसे के बारे में सभी अपडेट।

कैसे हुआ हादसा?

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, बस के खाई में गिरने की घटना लेह के दुरबुक इलाके में हुई है। यहां बस पूर्वी लद्दाख की ओर जा रही थी लेकिन दुर्घटनाग्रस्त हो गई और 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर है और उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल एसएनएम लेह ले जाया गया है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

About The Author