Sat. Dec 20th, 2025

Accident News: ऑटो ट्रक से टकराया, बागेश्वर धाम जा रहे 5 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

Accident News: पुलिस के अनुसार दुर्घटना अलसुबह हुई। मरने वालों में बुजुर्ग और बच्‍चे शामि‍ल हैं। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई।

Accident News: छतरपुर। छतरपुर रेलवे स्टेशन से बागेश्वर धाम के दर्शन करने के लिए ऑटो में बैठकर जा रहे लोगों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार ऑटो रिक्‍शा हाईवे पर ट्रक से जा भिड़ा। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है और छह से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं।

हादसा झांसी खजुराहो हाईवे एनएच 39 पर मंगलवार को सुबह करीब 5:00 बजे हुआ। बड़ी संख्या में श्रद्धालु छतरपुर स्टेशन पर उतरे और ऑटो में बैठकर बागेश्वरधाम के लिए निकले थे, लेकिन आटो संचालक ने ओवरलोड सवारी बिठा ली। तभी कदारी के पास पहुंच कर ऑटो नंबर यूपी 95 एटी 2421 हाईवे पर ट्रक नंबर पीबी 13 बीबी 6479 से टकरा गया। मरने वालों में बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं।

घटना की सूचना लगते ही छतरपुर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को 108 से तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां घायलों को भर्ती कराया गया है। घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। ऑटो में करीब 12 से 15 लोग बैठे हुए थे। बागेश्वरधाम जाते और आते समय पिछले माह में कई हादसे हो चुके हैं। इनमें कई लोगों की जान तक जा चुकी है। ऑटो संचालक ओवरलोड सवारी बिठा लेते हैं और इसकी कीमत लोगों को जान देकर चुकानी पड़ती है।

About The Author