Rajasthan: जयपुर के दो अस्पतालों में बम की सूचना से हड़कंप, पुलिस-बम निरोधक दस्ते अलर्ट पर,

Mumbai Bomb Threat

जवाहर नगर के मोनी लेक अस्पताल और सीके बिरला अस्पताल में मेल के जरिये बम की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने अस्पताल को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जयपुर के जवाहर नगर स्थित मोनी लेक हॉस्पिटल में बम की सूचना मिलने से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। शनिवार को मेल के जरिये हॉस्पिटल में बम प्लांट होने की खबर दी गई थी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गईं और पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तुरंत मौके पर पहुंचकर अस्पताल परिसर को घेर लिया है। सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को सील करके व्यापक स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और मेल आईडी को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। सुबह 9 बजे से सर्च ऑपरेशन जारी है और अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। अधिकारियों के अनुसार सर्च ऑपरेशन पूरा होने में और 3 घंटे का समय लग सकता है। जिला प्रशासन और पुलिस लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आम जनता से अपील की जा रही है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। खबर अपडेट की जा रही है….

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews