Sat. Jul 19th, 2025

Kolkata Doctor Murder: रायपुर AIIMS में We Want Justice की गूंज

Kolkata Doctor Murder: कोलकाता हादसे के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी डॉक्टरों का गुस्सा फूट बड़ा है. शुक्रवार को रायपुर एम्स में ओपीडी बंद कर डॉक्टरों ने जमकर प्रदर्शन किया.

Kolkata Doctor Murder: रायपुर. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के मामले को लेकर देशभर के रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल कर रहे हैं. इस हादसे के बाद छत्तीसगढ़ सरकार भी अलर्ट मोड पर अब आ गई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रात में काम करने वाले यानी नाइट शिफ्ट करने वाले नर्स और डॉक्टर के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने कहा कि बंगाल में जो घटना हुई उसमें दिवंगत डॉक्टर को हम श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं. इस घटना की मैं कड़ी निंदा करता हूं.

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जयसवाल ने कहा कि इस घटना में दोषियों को फांसी की सजा होनी चाहिए. इस विषय में हम लोग जल्द ही नजदीकी पुलिस स्टेशन से कनेक्ट करके टोल फ्री नंबर जारी करेंगे, जिससे रात को कम करने वाले डॉक्टर और नर्स नजदीक के पुलिस स्टेशन को फौरन खबर कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की सुरक्षा और सम्मान सभी की प्राथमिकता होनी चहिए.

रायपुर एम्स में डॉक्टरों का प्रदर्शन
कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ रेप के बाद हत्या केस के विरोध में रायपुर एम्स में भी विरोध प्रदर्शन किया गया. डॉक्टरों ने ओपीडी बंद कर दी. उन्होंने केंद्रीय प्रोटेक्शन कानून बनाने की मांग की है.

बीजेपी महिला मोर्चा का कैंडल मार्च
कोलकाता घटना के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा सभी जिला मुख्यालयों में मौन कैंडल मार्च निकालेगी. वहीं रायपुर में भी शहीद भगत सिंह चौक होते हुए घड़ी चौक से लेकर छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाली जाएगी.

कांकेर में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल
वहीं छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों हड़ताल पर हैं. कोलकाता में हुए महिला डॉक्टर की हत्या के मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग डॉक्टर कर रहे हैं. डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ रहा है. इससे मरीजों को हो काफी परेशानी हो रही है.

About The Author