Sun. Jul 6th, 2025

Police Transfer: छत्तीसगढ़ में 84 पुलिसकर्मियों का ट्रांफर, जानें- किसे मिली कहां की जिम्मेदारी

Police Transfer: रायपुर रेंज स्तर पर लंबे समय बाद पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं। इस सूची में 84 नाम शामिल हैं।

Police Transfer: बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर पुलिस डिपार्टमेंट में ट्रांसफर हुआ है. इस बार ASI, हेड कॉन्सटेबल और आरक्षक का बड़े स्तर पर तबादला हुआ है. प्रदेश भर के 84 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है. अकेले बलौदाबाजार से 27 पुलिसकर्मियों को इधर उधर किया गया है.

police_2024_08_13_033558

बलौदाबाजर पुलिस विभाग में ट्रांसफर: बलौदाबाजार में हुई हिंसा, तोड़फोड़ और आगजनी के बाद पुलिस विभाग में अब बड़ा उलटफेर हुआ है. रायपुर रेंज स्थापना बोर्ड से रविवार देर रात तबादला की सूची जारी की गई. प्रशासनिक आधार पर जारी हुई इस सूची में बलौदाबाजार के पुलिस कर्मचारियों का बड़ी संख्या में तबादला किया गया है. जिसकी पूर्ति के लिए रायपुर, धमतरी, महासमुंद, और गरियाबंद जिले से किया गया है. सूची के अनुसार, बलौदाबाजार के 27 पुलिसकर्मियों को इधर-उधर किया गया है.

इन पुलिसकर्मियों का तबादला: छत्तीसगढ़ पुलिस ट्रांसफर लिस्ट में बलौदा बाजार से 4 ASI, 8 प्रधान आरक्षक और 15 आरक्षक शामिल हैं. जबकि 8 ASI, 9 प्रधान आरक्षक और 14 आरक्षकों को बलौदाबाजार भेजा जा रहा है. रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश कुमार मिश्रा के हस्ताक्षर से जारी सूची में बलौदाबाजार जिले के आरक्षण रोस्टर को व्यवस्थित करने की दिशा में काम किया गया.

बलौदाबाजार हिंसा के बाद ये बड़े अधिकारी भी हटाए गए: बलौदाबाजार हिंसा और आगजनी के तुरंत बाद कलेक्टर और SP पहले ही हटाए गए थे. उसके बाद दोबारा साय सरकार ने एएसपी और डीएसपी स्तर के अफसरों का ट्रांसफर किया, जिसमें 4 नए अफसरों का ट्रांसफर बलौदाबाजार किया गया.

 

About The Author