बिना गोल्ड के समाप्त हुआ Olympics में भारत का सफर! जानें पदक विजेताओं के नाम

paris olympics

Paris Olympics 2024 में भारत का अभियान बिना गोल्ड के ही समाप्त हो गया है। भारत ने पेरिस ओलंपिक में 1 सिल्वर समेत कुल छह मेडल जीते।

नई दिल्ली. Paris Olympics 2024 में भारत का अभियान बिना गोल्ड के ही समाप्त हो गया है। हैवीवेट रेसलर रीतिका हुड्डा (76 किलो वर्ग) की हार के साथ ही भारत के और मेडल जीतने की उम्मीद खत्म हो गई। भारत ने पेरिस ओलंपिक में 1 सिल्वर समेत कुल छह मेडल जीते। इसके साथ ही यह साफ हो गया है कि भारतीय दल जब पेरिस से लौटेगा तो उसके खाते में 3 साल पहले हुए टोक्यो ओलंपिक से कम मेडल होंगे।

पेरिस ओलंपिक में सातवां मेडल जीतने की भारत की उम्मीद शनिवार को रीतिका हुड्डा की हार के साथ ही टूट गई। अगर रीतिका को हराने वालीं किर्गिस्तान की रेसलर फाइनल में पहुंच जाती तो भारतीय रेसलर को रेपचेज राउंड में मौका मिलता। किर्गिस्तान की पहलवान सेमीफाइनल हार गईं, जिससे रीतिका हुड्डा मेडल राउंड से बाहर हो गईं।

71वें नंबर पर रहा भारत
भारत ने टोक्यो ओलंपिक में 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे. तब भारतीय दल मेडल टैली में 48वें नंबर पर था. इस बार भारतीय टीम 71वें नंबर पर खिसक गई है. यह नंबर और नीचे जा सकता है क्योंकि 11 अगस्त को 13 मेडल इवेंट होने हैं. भारत के टोक्यो के मुकाबले पेरिस ओलंपिक की मेडल टैली में नीचे खिसकने की बड़ी वजह गोल्ड मेडल ना जीत पाना रहा. भारत को सिल्वर मेडल भी एक ही मिला, जो टोक्यो ओलंपिक के चैंपियन नीरज चोपड़ा ने जीता. भारत के पांचों मेडल ब्रॉन्ज हैं. भारतीय खिलाड़ियों ने 3 ब्रॉन्ज मेडल शूटिंग में जीते. एक ब्रॉन्ज मेडल हॉकी और एक कुश्ती में मिला.

नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल
पेरिस ओलंपिक में गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में 89.45 मीटर भाला फेंककर रजत पदक जीतकर इतिहास रच दिया। इस उपलब्धि ने उन्हें दो ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक और फील्ड एथलीट के रूप में चिह्नित किया।

विनेश फोगाट के लिए मुश्किल हुई सिल्वर मेडल की फाइट, CAS ने मांगे इन 3 सवालों के जवाबविनेश फोगाट के लिए मुश्किल हुई सिल्वर मेडल की फाइट, CAS ने मांगे इन 3 सवालों के जवाब

भारतीय हॉकी टीम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस जीत ने पीआर श्रीजेश को शानदार विदाई दी।1972 के बाद यह पहला मौका था जब भारत ने लगातार दो पदक जीते। भारत के पिछड़ने के बाद हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल करके जीत दर्ज की और ओलंपिक में अपना रिकॉर्ड 13वां हॉकी पदक जीता।

मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता ब्रॉन्ज
भारत की युवा निशानेबाज ने कुल मिलाकर दो पदक जीते, जिससे वह दो पदक जीतने वाली स्वतंत्र भारत की दूसरी महिला एथलीट बन गईं। भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर पीवी सिंधु की उपलब्धि की बराबरी की और फिर सरबजोत सिंह के साथ इसी स्पर्धा की मिश्रित टीम स्पर्धा में एक बार फिर कांस्य पदक जीता। पोडियम पर पहुंचने के लिए पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक के रूप में क्वालीफाई करने वाली भाकर ने निराश नहीं किया। वह इस ओलंपिक का तीसरा पदक भी जीत सकती थीं, लेकिन महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कड़े शूटआउट में चौथे स्थान पर रहीं।

सरबजोत सिंह ने मनु के साथ जीता ब्रॉन्ज
सरबजोत सिंह ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स टीम स्पर्धा में मनु भाकर के साथ मिलकर पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए दूसरा पदक हासिल किया। दोनों ने दक्षिण कोरिया को सिर्फ एक अंक से हराकर कांस्य पदक जीता। सरबजोत सिंह परिणाम से खुश नहीं थे और उन्होंने कहा कि वह 2028 में लॉस एंजिल्स में होने वाले अगले ओलंपिक से स्वर्ण पदक लाने की कोशिश करेंगे।

स्वप्निल कुशाले ने 50 मीटर राइफल 3पी इवेंट में जीता ब्रॉन्ज
निशानेबाज स्वप्निल कुशाले ने 50 मीटर राइफल 3पी स्पर्धा में पदक जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज बनकर इतिहास रच दिया। कुशाले ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच असाधारण प्रदर्शन किया और फाइनल में 451.4 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। यह पहली बार था जब भारतीय निशानेबाजी दल ने किसी ओलंपिक के एक ही सीजन में तीन पदक जीते हों।

अमन सेहरावत ने कुश्ती में जीता ब्रॉन्ज
अमन सेहरावत ने पुरुषों की 57 किलोग्राम कुश्ती स्पर्धा में कांस्य पदक जीतकर भारत की झोली में एक और मेडल डाला। उनके प्रदर्शन ने पेरिस ओलंपिक में भारत की समग्र सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews