CG NEWS : मुख्यमंत्री विष्णुदेव की बड़ी पहल, छत्तीसगढ़ के 160 ITI होंगे अपग्रेड

CG NEWS

CG NEWS : राज्य के ITI संस्थानों को मॉडल ITI में बदलने की योजना बनाई गई है। इस योजना के पहले चरण में,160 ITI के लिए 484.22 करोड़ रुपये का तीन वर्षीय प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है।

CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव की पहल के तहत राज्य के 160 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) को मॉडल ITI के रूप में अपग्रेड किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग के माध्यम से 484 करोड़ 22 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की है। इस पहल से राज्य के युवाओं को स्थानीय उद्योगों में बेहतरीन प्रशिक्षण मिल सकेगा।

160 ITI मॉडल ITI के तौर पर होंगे अपग्रेड
राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा ने इस योजना को राज्य के युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव की मंशा अनुशार राज्य के ITI संस्थानों को उन्नत और मॉडल ITI में बदलने की योजना बनाई गई है। इस योजना के पहले चरण में, राज्य के 160 ITI के लिए 484.22 करोड़ रुपये का तीन वर्षीय प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है।

बलौदाबाजार के सकरी ITI में जल्द शुरू होगा काम
राजस्व मंत्री ने बताया की बलौदाबाजार के सकरी स्थित ITI को मॉडल ITI बनाने का कार्य भी जल्द ही प्रारंभ होगा।जिसके लिए सिडबी योजना के तहत 20 करोड़ 13 लाख रुपये की स्वीकृति जारी की गई है। मंत्री ने कहा ,बलौदाबाजार के सकरी शासकीय ITI के विभिन्न ट्रेडों के उन्नयन और अधोसंरचना के कार्य किए जाएंगे। इसमें मशीन टूल्स और उपकरणों के लिए 3 करोड़ 23 लाख रुपये का आवंटन किया गया है। इसके अलावा, कंप्यूटर, हार्डवेयर और नेटवर्क मेंटनेंस के लिए 1 करोड़ 5 लाख रुपये, इलेक्ट्रिशियन के लिए 75 लाख रुपये, फीटर के लिए 46 लाख रुपये, मेकेनिक डीजल के लिए 44 लाख रुपये, और वेल्डर के लिए 53 लाख रुपये जारी किए गए हैं।

नए भवन का होगा निर्माण
राजस्व मंत्री ने कहा कि सिविल वर्क के तहत ITI के नए भवन निर्माण के लिए 3 करोड़ 44 लाख रुपये, गार्ड रूम के निर्माण के लिए 7 लाख 42 हजार रुपये, मोटर वाहनों की पार्किंग के लिए 1 करोड़ 25 लाख रुपये, स्टाफ क्वाटर्स के निर्माण के लिए 11 करोड़ 78 लाख रुपये, और प्रवेश द्वार व बाउंड्रीवाल के लिए 34 लाख 80 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews