Raipur Crime News: कारोबारी और बैंक मैनेजर पर फ्रॉड का केस दर्ज

Raipur Crime News: सिविल लाइंस पुलिस रायपुर ने रविभवन में राजेश इलेक्ट्रॉनिक्स नामक फर्म चलाने वाले एक कारोबारी राजेश सचदेवा और IDBI Bank मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में धारा 420,34 के तहत मामला दर्ज किया है।
Raipur Crime News रायपुर। सिविल लाइंस पुलिस रायपुर ने रविभवन में राजेश इलेक्ट्रॉनिक्स नामक फर्म चलाने वाले एक कारोबारी राजेश सचदेवा और IDBI Bank बैंक सिविल लाइंस के ब्रांच मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में धारा 420,34 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया है कि परिचित के बैंक खाते का उनकी जानकारी के बगैर इस्तेमाल करके लाखों रुपए ट्रांसफर करने का है सन 2013 में उक्त बैंक खाते के बंद करने खातेदार ने बैंक प्रबंधक को आवेदन दिया था। उन्होंने पासबुक के साथ चेक बुक आदि जमा कराए थे। लेकिन खाता बंद नहीं हुआ बल्कि मूल खातेदार की केवाईसी बदलकर दूसरे फोन नंबर मेनआईडी जोड़ दी गई। जिसका लाभ उठाकर धोखाधड़ी का अंजाम दिया गया।
सिविल लाइंस पुलिस ने आगे बताया है कि सत्यम विहार कॉलोनी रायपुरा निवासी राजेश रहंगडाले की रिपोर्ट पर जांच जारी है। 10 जुलाई 2022 को आयकर विभाग ने खातेदार राजेश रहंगडाले को करीब 18 लाख रुपए की रिकवरी का नोटिस दिया। तब इस फर्जीवाड़े का पता चला। जांच में पता चलेगा कि धोखाधड़ी में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। शिकायतकर्ता वित्तीय वर्ष 2010-11 से 2013-14 तक अकाई मोबाइल, लेमन मोबाइल कंपनी में काम करता था। इसी दौरान उक्त कम्पनिया के मोबाईल के सुपर स्टॉकिस्ट राजेश सचदेवा, प्रोपराइटर राजेश इलेक्ट्रॉनिक्स से संपर्क था। राजेश सचदेवा के आग्रह पर 70 -75 हजार रुपए ट्रांसफर करने के लिए अनुमति दी। लेकिन जब 7 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए तब आपत्ति करते हुए 2013 में खाता बंद कर दिया गया। लेकिन रिपोर्टकर्ता का खाता बंद नहीं हुआ था। बल्कि खातेदार की जानकारी के बगैर 25-26 लाख रुपए का लेनदेन किया गया।