Chhattisgarh News: रोजगार के लिए ग्रामीण युवा अब शहरों की और नही भाग रहे, खुद का व्यापार करने में रुचि

Chhattisgarh News: एक अच्छी खबर यह आई है कि देश के ग्रामीण युवा अब अपने घर के पास, गांव के पास ही काम ढूंढना पसंद कर रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, वर्तमान में 70 से 85 फीसदी ग्रामीण युवा रोजगार में हैं।
Chhattisgarh News रायपुर। एक अच्छी खबर आई है कि देश के ग्रामीण युवा अब अपने घर के आसपास, गांव के नजदीक काम ढूंढना पसंद कर रहे हैं। रिपोर्ट की माने तो 70 से 85 फीसदी ग्रामीण युवा जो वर्तमान में कार्यरत है। अपनी नौकरी बदलने या विनिर्माण खुदरा या व्यापारिक उद्यम शुरू करने की रुचि दिखा रहे हैं।
आमतौर पर गांवों में खेती-बाड़ी के अलावा रोजगार के अन्य साधन कम होने से ज्यादातर पढ़े-लिखे या अर्ध शिक्षित,अनपढ़ युवा भी शहरों की ओर रोजगार के लिए पलायन करते हैं। पहले यह मजबूरी के तौर पर करते हैं फिर शहर की आबोहवा,भौतिकतावाद ऐसा घेरता है कि वे गांव में रहना नही चाहते। इस बात से वाकिफ शहरी वर्ग का उद्यमी, व्यापारी या नागरिक भी उनका आर्थिक, मानसिक शोषण करते हैं। जिससे उनकी माली हालत वर्षों तक नही सुधरती।
महिलाओं ने शिक्षण को दी प्राथमिकता
पर अब परिवर्तन की लहर देखी जा रही है यानी ग्रामीण युवा अपने गांव में रहकर, घर के आसपास रहते हुए या नजदीक में काम-धंधा करना पसंद कर रहें है ऐसी सोच वालों की संख्या भी बढ़ रही है। 60 फीसदी से ज्यादा ग्रामीण युवा पुरुष और 70फीसदी महिलाएं रोजगार के लिए गांव से पलायन करने के बजाय अपने गांव के नजदीक काम ढूंढना पसंद कर रहें हैं। यह प्राथमिकता ग्रामीण युवाओं में नौकरी की तलाश में घर की नजदीक रहने की इच्छा को दिखाती है।
पुरुषों को शिक्षण, लिपिकीय व फैक्टरी में काम करना पसंद
ग्रामीण युवा रोजगार रिपोर्ट 2024 से पता चलता है कि वर्तमान में 70 से 85% युवा अपनी नौकरी बदलने की सोच रहें हैं। उन्हें अपना वर्तमान रोजगार कतई पसंद नही है। करियर बदलने का लक्ष्य रखने वालों में ज्यादातर ने छोटे विनिर्माण, खुदरा व व्यापारिक उद्यम शुरू करने में रुचि दिखाई है। रिपोर्ट से या भी पता चला है कि वेतन भोगी रोजगार चाहने वाले पुरुष वर्ग शिक्षण,लेखा, लिपिकीय नौकरियों के साथ फैक्टरी में काम करना पसंद किया। यह प्राथमिकताएं ग्रामीण भारत में इन व्यवसायों की बढ़ती मांग और गिग वर्क की बढ़ती लोकप्रियता को दर्शाती हैं। गिग वर्कर स्वतंत्र ठेकेदार, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म वर्कर, कॉन्ट्रैक्ट फर्म वर्कर, ऑन-कॉल वर्कर और अस्थायी कर्मचारी होते हैं।
21 राज्यों में किया सर्वेक्षण
युवा महिलाएं सरकारी भूमिकाओं में वेतन भोगी पदों को प्राथमिकता दे रही है वे लिपिकीय समेत लेख, फ्रंटलेखा व फ्रंट डेस्क पर ग्राहकों से मिलने वाली नौकरियों जैसे लिपिक पदों को तरजीह दी, जबकि बिक्री और विपणन की भूमिकाएं कम पसंद की गई। ग्रामीण युवा रोजगार रिपोर्ट 2024 दरअसल डेवलपमेंट इंटेलिजेंस यूनिट(डीआईयू) की ओर से 21 राज्यों में किए गए सर्वेक्षण पर आधारित है। इसमें यह भी दिखाया गया है कि 26 से 35 वर्ष आयु के 85 फीसदी युवा कार्यरत थे। जिनमें से 10 प्रतिशत वर्तमान में बेरोजगार है। जबकि इसी आयु वर्ग की 40% महिलाएं कार्यरत हैं। व्यवसाय में बदलाव की चाहत रखने वाले युवाओं को वित्तीय सहायता तक समान पहचान पहुंच की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।