Chhattisgarh News: CM विष्णु देव साय के हाथों जनदर्शन कार्यक्रम में दिव्यांगों को मिली बैटरी चलित ट्राई साइकिल

Chhattisgarh News: रायपुर और धमतरी जिले के तीन दिव्यांगों की खुशी आज देखते बनी जब उन्हें मुख्यमंत्री ने जनदर्शन कार्यक्रम में बैटरी चलित मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदत की।
Chhattisgarh News रायपुर। रायपुर और धमतरी जिले के तीन दिव्यांगों की खुशी आज देखते बनी जब उन्हें मुख्यमंत्री ने जनदर्शन कार्यक्रम में बैटरी चलित मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदत की।
आज गुरुवार 8 अगस्त को पूर्वान्ह मुख्यमंत्री आवास में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित है। जिसमें राजधानी समेत प्रदेश भर से लोग अपनी समस्याओं के समाधान हेतु उम्मीदों के साथ उमड़े हैं। इस क्रम में रायपुर व धमतरी जिले के 3 दिव्यांग भी पहुंचे थे। रायपुर के चौरसिया कॉलोनी निवासी सना परवीन, ग्राम सेरखेड़ी के कोमल लहरे एवं धमतरी के ग्राम कचना कचना के निवासी ठगिया साहू। तीनों को कहीं भी आने-जाने के लिए अपने परिजनों या किसी परिचित व्यक्ति का सहारा लेना पड़ता था। जिससे कि उनका कार्य तो प्रभावित होता ही था -सामने वाले का समय भी लगता था। यह देख वे स्वयं से ही अपराध भावना से ग्रसित हो जाते थे। साथ हीहत्तोसाहित।
आज जनदर्शन में जब तीनों दिव्यांग अलग-अलग पहुंचे पर चाहत एक सी थी, जो मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा आज पूरी कर दी गई। जिन्होंने तीनों दिव्यांगों को बैटरी चलित ट्राई साइकिल प्रदत की। तीनों का कहना है कि वे सीएम के हाथों बैटरी चलित ट्राई साइकिल पाकर गदगद हैं। अब वे अपने के लिए ज्यादा समय दे सकेंगे एवं अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने का उन्हें मौका(अवसर) मिलेगा।
समाज कल्याण विभाग द्वारा 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों को स्वचालित ट्राइसाइकिल उपलब्ध करायी गयी है, ताकि वे परिवहन की परेशानी के बिना स्वरोजगार आदि सहित अपने दैनिक कार्य सुचारू रूप से कर सकें और आर्थिक रूप से अपने पैरों पर खड़े हो सकें। जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपना सकते हैं।