Paris Olympics 2024 : विनेश फोगाट से गोल्ड की उम्मीद…फाइनल में पहुंच रचा इतिहास

Paris Olympics 2024 : विनेश फोगाट ने 2016 में रियो डि जेनेरो ओलंपिक में अपना डेब्यू किया था लेकिन तब पहले ही मैच में चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था.

Paris Olympics 2024 : दिग्गज भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. विनेश ने 50 किलोग्राम भार वर्ग का सेमीफाइनल 5-0 से जीतकर फाइनल में जगह बनाई और इसके साथ ही एक मेडल भी पक्का कर लिया. इस तरह विनेश ओलंपिक में रेसलिंग के फाइनल में पहुंचने वाली देश की पहली महिला पहलवान भी बन गईं. विनेश ने सेमीफाइनल में क्यूबा की रेसलर गुजमन लोपेज को 5-0 से मात दी. इस बाउट का पहला पीरियड काफी फंसा हुआ रहा, जिसमें कोई भी पूरी तरीके से हावी नहीं दिखा. हालांकि इस दौरान विनेश ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी. फिर दूसरे पीरियड की शुरुआत में विनेश ने लगातार 2-2 पॉइंटस की बटोरे और आखिर में 5-0 की बढ़त हासिल कर ली. क्यूबा की रेसलर वापसी नहीं कर पाई और विनेश ने बाउट अपने नाम कर ली.

पहले राउंड से ही मचा दिया था तहलका
अपने तीसरे ओलंपिक में हिस्सा ले रहीं 29 साल की विनेश ने मंगलवार 6 अगस्त को अपने अभियान की शुरुआत की थी और उनका आगाज ही धमाकेदार रहा थी. विनेश ने अपने पहले ही मैच में मौजूदा ओलंपिक और 4 बार की वर्ल्ड चैंपियन जापान की युई सुसाकी को हराकर तहलका मचा दिया था. विनेश की इस जीत की उम्मीद किसी ने नहीं की थी क्योंकि 25 साल की सुसाकी ने अपने 82 मैचों के इंटरनेशनल करियर में कोई भी मुकाबला नहीं हारा था. ये उनकी पहली हार थी. इसके बाद विनेश ने क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को 7-5 से शिकस्त दी थी.

तीसरे ओलंपिक में सफलता
इस नतीजे के बाद अब विनेश को गोल्ड मिलेगा या सिल्वर मेडल, इसका फैसला बुधवार 7 अगस्त की रात को होगा. बता दें कि विनेश फोगाट ने 2016 में रियो डि जेनेरो ओलंपिक में अपना डेब्यू किया था लेकिन तब पहले ही मैच में चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था. इसके बाद टोक्यो ओलंपिक में उन्हें सेमीफाइनल से पहले ही शिकस्त मिल गई थी. अब पेरिस में कमाल करते हुए वो ओलंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली महिला पहलवान बनीं थीं. इस सफर को आगे जारी रखते हुए विनेश ने अब फाइनल में भी एंट्री मार ली है.

लगातार 5वें ओलंपिक में रेसलिंग का मेडल
विनेश की इस सफलता के साथ भारत का मेडल पक्का हो गया है और इसके साथ ही लगातार 5वें ओलंपिक में पहलवानों का जलवा बरकरार है. इन 5 ओलंपिक में भारत को रेसलिंग में ये 7वां मेडल मिला है. उनसे पहले सुशील कुमार ने 2008 (ब्रॉन्ज) और 2012 (सिल्वर), योगेश्वर दत्त (ब्रॉन्ज) ने 2012, साक्षी मलिक (ब्रॉन्ज) ने 2016, बजरंग पूनिया (ब्रॉन्ज) ने 2020 और रवि दहिया (सिल्वर) ने 2020 ने भारत के लिए रेसलिंग में मेडल जीतकर अपना नाम इस लिस्ट में लिखवाया था.

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews