Sun. Jul 20th, 2025

CG Steel Plant Strike: अडानी से सस्ती बिजली खरीदने छत्तीसगढ़ स्टील उघोगों ने लिखी पत्र

CG Steel Plant Strike:

CG Steel Plant Strike: छत्तीसगढ़ में पिछले 9 दिनों से 200 के करीब स्टील उद्योग बंद हैं, जो बिजली दर में वृद्धि का विरोध कर रहे हैं।

CG Steel Plant Strike रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले 9 दिनों से 200 के करीब स्टील उद्योग बंद हैं, जो बिजली दर में वृद्धि का विरोध कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन न मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन की राज्य के मुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री, उप मुख्यमंत्री से कई स्तर पर चर्चा के बावजूद समस्या का हल नही निकला है। इस बीच एसोसिएशन ने एक बड़ा कदम उठाते हुए अडानी कॉरपोरेशन को पत्र लिखकर हजार मेगावाट बिजली खरीदने कंपीटिटिव रेट मांगी है।

एसोसिएशन अध्यक्ष ए. नचरानी ने अडानी कॉरपोरेशन को लिखा पत्र मीडिया से साझा करते हुए कहा है हमारी जरूरत 1500 मेगावाट है, वर्तमान में 1000 मेगावाट चाहिए। ओडिशा,वेस्ट बंगाल, झारखंड, जिंदल को जिस दर पर बिजली उपलब्ध कराया जा रहा है। उसकी जानकारी देते हुए कंपीटिटिव रेट दें।

इस दौरान लोहा उद्योग से जुड़े बड़े उद्योगपतियों की एक बैठक फिर हुई। जिसमें यह सहमति बनी कि जब तक समस्या का हल नही होता। सभी प्लांट बंद रखेंगे।एसोसिएशन ने दावा किया है कि उससे संबंध्द चैनल के व्यवसाय भी पिछले आठ दिनों से प्रभावित हैं। जिससे छोटे स्तर के कर्मचारियों को (दैनिक रोजी) परेशानी हो रही है,तो वहीं प्लांट के कर्मचारी, मजदूर घर बैठे हैं।

(लेखक डा. विजय)

About The Author