Hit and Run Case: रायपुर में छात्रा को एसयूवी कार से टक्कर मारने वाली महिला चालक गिरफ्तार

Hit and Run Case: रायपुर तेलीबांधा थाना क्षेत्र के वीआईपी रोड पर 2 अगस्त की दोपहर एक छात्र को टक्कर मारने वाली कार के ड्राइवर का पुलिस ने पता लगा लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Hit and Run Case रायपुर। रायपुर तेलीबांधा थाना क्षेत्र के वीआईपी रोड पर 2 अगस्त की दोपहर एक छात्र को टक्कर मारने वाली कार के ड्राइवर का पुलिस ने पता लगा लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है। धारा 106 के तहत मामला दर्ज होने के कारण कार चालक को जमानत मिल गई है।
तेलीबांधा पुलिस ने बताया है कि वीआईपी रोड पर पिता के लिए दवा लेने जा रही 21 वर्षीय छात्रा श्रेष्ठा सतपथी को तेज रफ्तार की जिस एसयूवी कार ने ठोकर मारी थी जिससे गिरने पर छात्रा के सिर पर गंभीर चोट आई थी और इलाज के पूर्व उसकी मौत हो गई थी। उस कार को एक महिला चला रही थी। जिसका नाम शिखा अग्रवाल है जिसके पति प्रशासनिक अधिकारी हैं। शिखा अग्रवाल को पुलिस ने 4 अगस्त रविवार को गिरफ्तार कर लिया था। पर मामला जमानती होने की वजह से उसे जमानत दी गई।
पुलिस ने आगे कहा है कि चूंकि हादसे के बाद छात्रा को तुरंत बाद राहगीरों ने उसे अस्पताल पहुंचाया था। यानी चिकित्सीय सुविधा मिल गई थी। हालांकि,छात्रा की मौत हो चुकी थी। तो उधर घटना के घंटे भर के अंदर वाहन एसयूवी को,चाबी समेत खम्हारडीह थाने में छोड़ दिया गया था। लिहाजा, हिट एंड रन का मामला नही बनता। घटना के प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार एक्टिव तथा कार दोनों तेज रफ्तार में थे। घटना बाद कार चला रही महिला शिखा अग्रवाल कार से उतरी वह घायल छात्र की स्थिति देख बुरी तरह घबरा गई। तब आसपास के लोगों ने उसकी बिगड़ती (अग्रवाल) तबीयत देख घर भेजा तथा वाहन को खम्हारडीह थाने में छोड़ आए।