Sat. Oct 18th, 2025

MP News: सागर जिले में एक जर्जर मकान की दीवार ढहने से 9 बच्चियों की मौत, दो घायल

MP News:

MP News: सागर जिले के शाहपुर गांव में एक जर्जर मकान की दीवार पास के मंदिर परिसर में धार्मिक कार्यक्रम के दौरान आयोजित पंडाल पर गिर गई। जिससे 9 बच्चियों की मौत हो गई और दो घायल हो गईं।

MP News रायपुर। मध्य प्रदेश के सागर जिले में लगातार भारी बारिश के मध्य शाहपुर गांव में एक जर्जर मकान की दीवार समीप स्थित मंदिर परिसर में जारी एक धार्मिक कार्यक्रम में लगे पंडाल पर ढह गई। जिससे 9 बच्चियों की मौत हो गई और दो घायल हो गई।

यह दर्दनाक हादसा रविवार की सुबह शाहपुर गांव में घटा जहां एक मंदिर परिसर में धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें बड़ी संख्या में महिला,बच्चे, पुरूष मौजूद थे। सुबह 9:00 बजे के करीब बारिश के चलते मंदिर से लगे एक जर्जर मकान की दीवार ढह गई। मलबा टेंट (पंडाल) के ऊपर भारी मात्रा में गिरा। जिससे धार्मिक आयोजन में शामिल बच्चियां दब गई। 9 बच्चियों के मौत की सूचना प्रशासन ने दी है। 2 बच्चियां घायल हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लापरवाही के लिए नगर पंचायत के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी व एक उप इंजीनियर को निलंबित कर दिया है। मृतक बच्चों के परिजनों को चार-चार लाख की मदद शासन ने की है। सागर मंडल आयुक्त वी.एस. टंडन ने बताया है कि मकान जर्जर हो चुका था। मलबा टेंट के ऊपर गिरा जिससे टेंट समेत बच्चियां दबी। इससे उन्हें न तो निकलने का मौका मिला न ही शीघ्र रेस्क्यू हो पाया। नतीजन थोड़ी देर में बच्चियों ने दम घुटने एवं सिर पर चोट के चलते दम तोड़ दिया।

(लेखक डा. विजय)

About The Author