Weather Alert Today: महाराष्ट्र में भी भारी बारिश का अलर्ट, JK में फटा बादल

Weather Alert Today: पहाड़ी राज्यों में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ और भूस्खलन जैसे हालात देखने को मिले हैं। इससे लाखों लोग प्रभावित हैं।
नई दिल्ली Weather Alert Today। मौसम की मार के कारण पहाड़ी राज्यों में हालात खराब है। हिमाचल प्रदेश में आए भूस्खलन के बाद 46 लोग अब भी लापता है। उत्तराखंड में खराब मौसम के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है। रेस्क्यू के लिए भेजे गए चिनूक और एमआइ-17 उड़ान नहीं भर पाए। ऐसे में छोटे हेलीकॉप्टर से भीमबली, चीरबासा और लिनचोली में फंसे 1 हजार तीर्थयात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। केदारनाथ में एक हजार लोग फंसे हैं।
जम्मू-कश्मीर में वाहन मलबे में फंंसे
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के बीच गांदरबल जिले के चेरवान कंगन इलाके में बादल फटने की घटना सामने आई। इससे धान के खेतों को नुकसान पहुंचा है, साथ ही कई वाहन मलबे में फंस गए और पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पडावबल के पास एसएसजी मार्ग भी बाधित है। राहत की बात यह है कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
महाराष्ट्र में सेना तैनात
लगातार भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र में हालत खराब है। खडकवासला बांध पानी छोड़े जाने के बाद प्रदेश के एकता नगर क्षेत्र में सेना की एक टुकड़ी तैनात की गई है। इंजीनियरों और चिकित्सा कर्मचारियों सहित लगभग 100 कर्मचारियों की टीम को तैनात किया गया है।
हिमाचल में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में रविवार को आंधी के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसने बचाव कार्य में जुटे अधिकारियों की चिंता को बढ़ा दिया है। मंडी में एक लड़की का शव बरामद किया गया है। वहीं, शिमला के समेज में 33 लोग लापता हैं। मंडी की चौहारघाटी में चार और कुल्लू में नौ लोग लापता हैं। अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है।
इधर, केरल के वायनाड में बचाव अभियान पांचवें दिन भी जारी है और मलबे में दबे लोगों की तलाश की जा रही है। 1,300 से अधिक बचावकर्मी अभियान में जुटे हुए हैं। अब तक 218 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जिसमें से 152 की शिनाख्त हो चुकी है। 206 लोग अभी भी लापता है।
इन राज्यों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में आज अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश का अनुमान है। बिहार में 6 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश होगी। साथ ही कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। छत्तीसगढ़ में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का अनुमान जताया है।
मध्य प्रदेश में आज हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होगी। कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश, तो कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है।
गुजरात में होगी हल्की से मध्यम बारिश
पूर्वी राजस्थान में 6 तारीख अगस्त तक अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। पश्चिमी राजस्थान में 5 और 6 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। आज गुजरात में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। पश्चिम बंगाल में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।