Thu. Jul 3rd, 2025

Iran Israel War: इजराइल युद्ध के मुहाने पर, सीरिया से ड्रोन हमले कर सकता है ईरान

Iran Israel War:

Iran Israel War: हमास प्रमुख इस्माइल हनिये और हिजबुल्ला के टॉप कमांडर फउद की हत्या के बाद मध्य-पूर्व में तनाव चरम पर है।

Iran Israel War रायपुर। हमास प्रमुख इस्माइल हनिये और हिजबुल्ला के टॉप कमांडर फउद की हत्या के बाद मध्य-पूर्व में तनाव चरम पर है। इन हत्याओं के बाद इजरायल के खिलाफ सरिया, लेबनान, यमन और जॉर्डन भी ईरान के साथ आ गए हैं।

इजराइल को रोकना बहुत जरूरी है ईरान

टाइम्स ऑफ़ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान हमले की योजना को अंतिम रूप दे चुका है। रिपोर्ट की माने तो इस काम में सीरिया भी ईरान को मदद कर रही है। ईरान,सीरिया से इजराइल पर हमले की योजना बना रहा है। उधर जॉर्डन और लेबनान के हिज्बुल्लाह आतंकी भी ईरान के साथ हैं। ईरान के कार्यवाहक विदेश मंत्री अली बायोटी कार्नी ने शुक्रवार को कहा कि इजराइल ने गाजा पट्टी में 10 माह से बहुत खून खराबा किया है, तबाही मचाई है अब उसे रोकना जरूरी है। यदि ऐसा नहीं हुआ तो पश्चिम एशिया और दुनिया भर की शांति खतरे में पड़ जाएगी।

इजराइल पर हमले की तैयारी

इस बीच शुक्रवार को कतर की राजधानी दोहा में हनिये को दफना दिया गया। इस दौरान कतर और फिलीस्तीन गुटों के हजारों नेता मौजूद थे। उधर अपने टॉप कमांडर फउ शुकर की मौत से बौखलाए हिजबुल्लाहने लेबनान की तरफ से उत्तरी इजराइल पर कई रॉकेट दागे है। हालांकि, इजराइल ने उन्हें हवा में ही नष्ट कर दिया। ईरान के मंसूबों को भांपकर इजराइल ने अपने नागरिकों को बचाव के एहतियात उपाय शुरू कर दिए हैं। यरुशलम के लोगों को निर्देश जारी किया गया है कि कोई भी हमला होने की स्थिति में क्या करना है। लोगों को अपनी बस शेलटर साफ रखने को कहा गया है। ताकि कोई हमला होने के 10 सेकंड के भीतर उसमें जा सके, पानी, भोजन दवाओं, बैटरी के साथ टॉर्च खरीदने की भी सलाह दी गई है।

(लेखक डा. विजय )

About The Author