Raipur Shani Mandir: राजधानी के प्राचीन मंदिर में धूमधाम से मनाया जाएगा शनिदेव का जन्मोत्सव

Raipur Shani Mandir: राजधानी के चूड़ी लाइन गोल बाजार स्थित प्रसिद्ध प्राचीन शनि मंदिर में शनि जन्मोत्सव कल 4 अगस्त, रविवार को मनाया जाएगा।
Raipur Shani Mandir रायपुर। राजधानी के चूड़ी लाइन गोल बाजार स्थित प्रसिद्ध प्राचीन शनि मंदिर में शनि जन्मोत्सव कल 4अगस्त, रविवार को मनाया जाएगा। श्री शनिदेव का दर्शन करने, शिला में तेल अभिषेक कराने और मंदिर की साज सज्जा देखने काफी तादाद में भक्तजन दूर-दूर से यहां आते हैं। श्री शनिदेव जन्मोत्सव ज्येष्ठ अमावस्या कृष्ण पक्ष 04 जून दिन रविवार को मनाया जा रहा है।
मंदिर में तैयारी जोरों से चल रही है। मंदिर में रविवार उक्त तिथि को सुबह से कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। सुबह आरती, हवन, भंडारा होगा। शाम 7:30 बजे महा आरती ढोल-बाजे के साथ होगी। भजन एवं झांकी की भी प्रस्तुति होगी। जन्मोत्सव पर मनोकामना पूर्ति के लिए भक्तजन ज्योत भी जला(प्रज्वलित ) करते हैं। साथ ही परिवार या अपने नाम शनि को सरसों तेल से अभिषेक कर पुण्य अर्जित करते हैं।
मंदिर के पुजारी संतोष शर्मा ने बताया कि मंदिर 14 वीं सदी में खल्लारी के कलचुरी शासको ने जब रायपुर को अपनी राजधानी बनाया तब मंदिर,मठ स्थापित कराया था इसी क्रम में 18वीं सदी में पंडित संतोष शर्मा के पूर्वज मनोहर लाल शास्त्री में शनि मंदिर की स्थापना की। आज संतोष एवं उनके भाई तीसरी पीढ़ी के तौर पर प्राचीन शनि मंदिर की देखरेख, व्यवस्था ,पूजन- पाठन आदि पंडित संतोष शर्मा उनके भाई,पुत्र कर रहे हैं।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि, जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में असली फूलों से पूरा मंदिर का शृंगार होगा। इस दिन श्री शनिदेव को मंदिर जाकर तेल का स्नान कराना लाभकारी रहता है जो भी भक्तगण श्री शनिदेव को तेल स्नान कराते हैं और काला वस्त्र लोहा तिल उड़द दान करते हैं, उन पर शनिदेव अपनी कृपादृष्टि रखते हैं। इस विशेष दिन भक्तजन को शनिदेव का दर्शन अवश्य करना चाहिए।