Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स चुनाव स्थगित होने पर, राज्य में घमासान शुरू

Chhattisgarh News: प्रदेश में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की चुनाव प्रक्रिया को अचानक स्थगित किए जाने के बाद घमासान मच गया है।
Chhattisgarh News रायपुर। प्रदेश में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की चुनाव प्रक्रिया को अचानक स्थगित किए जाने के बाद घमासान मच गया है। व्यापारी पैनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने सीधे आरोप लगाया है कि चेंबर अध्यक्ष अमर परवानी ने जानबूझकर सोची समझी गई रणनीति के तहत चुनाव स्थगित कराए।
उधर से चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव ने सुंदरानी पर पलटवार करते हुए कहा है कि परवानी से घबराए श्रीचंद सुंदरानी व्यापारी वर्ग का अहित कर रहे हैं। निर्वाचन अधिकारी प्रकाश गोलछा का कहना है कि रजिस्ट्रार एवं फामर्स कार्यालय में नए संविधान को लेकर लगाई गई आपत्ति के निराकरण बिना चुनाव कराने का कोई औचित्य नही है। जबकि संगठन के मुख्य चुनाव अधिकारी शिवराम भंसाली ने गुरुवार को अपना पक्ष रखते हुए चैंबर चुनाव में अस्पष्टता का हवाला देकर संस्था हित में बताते हुए चुनाव प्रक्रिया को स्थगित करने का निर्णय लेने की बात कही थी।
उधर व्यापारी एकता पैनल का कहना है कि चेंबर में पिछले चुनाव में मतदान कराने के 6 माह पहले मतदाता सूची तैयार कर चुनाव अधिकारी को सौंपी जाती रही है। लेकिन वर्तमान पदाधिकारी कार्यकाल समाप्ति के बाद भी तीन माह तक सदस्य बनाते रहे हैं। चुनाव अधिकारी की नियुक्ति के साथ उन्हें मतदाता सूची सौंप दी जाती रही है। क्योंकि मतदाता सूची सौंपने के बाद चुनाव कराने में कम से कम तीन माह का समय लग जाता है।
मतदाता सूची का प्रथम, द्वितीय एवं अंतिम प्रकाशन साथ ही दावा आपत्ति के लिए समय देना पड़ता है। एकता पैनल ने आगे कहा है कि दुर्भाग्य की बात है कि कार्यकाल खत्म होने के बाद भी प्रक्रिया पूरी नही करा पाए। न ही चुनाव अधिकारी को जरूरी दस्तावेज सौंपे तो चुनाव अधिकारी कहां से चुनाव कराए। पैनल ने आरोप लगाते कहा है कि जानबूझकर,रणनीति के तहत वर्तमान अध्यक्ष षड्यंत्र रचा है।
(लेखक डा. विजय )