CG Steel Plant Strike: लगातार चौथे दिन भी बंद रहा लोहा उद्योग, डिप्टी सीएम विजय शर्मा से चर्चा की संभावना

CG Steel Plant Strike: प्रदेश के स्टील उद्योग शुक्रवार को लगातार चौथे दिन भी बंद रहे। किसी कारणवश सीएम साय से बातचीत नहीं हो पाई।आज डिप्टी सीएम विजय शर्मा से चर्चा की संभावना है।
CG Steel Plant Strikeरायपुर।प्रदेश के स्टील उद्योग शुक्रवार को लगातार चौथे दिन भी बंद रहे। आज शनिवार को पांचवा दिन है। उधर शुक्रवार को कतिपय कारणों से मुख्यमंत्री से उद्योगपतियों की चर्चा नही हो पाई। लिहाजा,शनिवार को उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से चर्चा होने की संभावना है।
स्टील उद्योग एसोसिएशन ने सरकार को सूचित कर दिया है कि अगर उनकी मांग नही मानी गई तो पूरे प्रदेश के 450स्टील उद्योग बंद होना तय है। बहरहाल, बिजली दर में वृद्धि के विरोध में बंद उद्योगों को चलते राज्य को अब तक चार दिन में 400 करोड रुपए का राजस्व का नुकसान होने का दावा लोहा उद्योग संगठन कर रहा है।
गौरतलब हो कि सोमवार रात से करीब 200 लोहा उद्योग बंद चल रहे हैं। जिसमें रॉ मैटेरियल, ट्रांसपोर्टिंग समेत अन्य चैनल प्रभावित हो रहे हैं। 2 अगस्त को सीएम विष्णु देव साय के साथ स्टील एसोसिएशन प्रतिनिधि मंडल ने चर्चा की थी,जो अधूरी रह गई थी। फिर 2 अगस्त को होनी थी,परंतु सीएम कतिपय कारणों से समय नही दे पाए लिहाजा अब शनिवार यानी आज उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को सरकार ने चर्चा हेतु अधिकृत किया है। एसोसिएशन का दावा है कि अब तक प्रदेश में 230 से 250 तक स्टील उद्योग बंद हो चुके हैं। अगर ठोस आश्वासन या निर्णय नही होता,तो समस्त 450 उद्योग बंद होंगे। एसोसिएशन ने एक विज्ञप्ति में बताया है कि उद्योग प्रति यूनिट 7 रुपए 60 पैसे देता है। जबकि झारखंड में 4 रुपए 32 पैसे हैं, ओडिशा में 3 रुपए 13 पैसे, पंजाब में 4 रुपए 44 पैसे, मध्य प्रदेश 3 रुपए 87 पैसे, पश्चिम बंगाल में3 रुपए 93 पैसे हैं।