Sat. Jul 5th, 2025

Hit and Run Case in Raipur: तेलीबांधा इलाके में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से छात्रा की मौत, ड्राइवर फरार

Hit and Run Case in Raipur:

Hit and Run Case in Raipur: तेलीबांधा परिक्षेत्र के वीआईपी रोड पर गुरुवार को दोपहर एक एसयूवी की टक्कर से स्कूटी चालक छात्रा की मौत हो गई।

Hit and Run Case in Raipur रायपुर। तेलीबांधा  परिक्षेत्र के वीआईपी रोड पर गुरुवार को दोपहर एक एसयूवी की टक्कर से स्कूटी चालक छात्रा की मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद एसयूवी रुकी नही,बल्कि तेजी से तेलीबांधा थाने की ओर फरार हो गई।

बताया जा रहा है कि हादसा होते एक दम्पति ने देखा। उन्होंने छात्रा (21 वर्षीय ) को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। पुलिस को सूचना दी। परंतु अस्पताल पहुंचने के पूर्व छात्रा ने दम तोड़ दिया था। मृतका श्रेष्ठा सतपथी एसबीआई के आवेश सतपथी की पुत्री थी। वह घर पर आराम कर रहे बीमार पिता (सतपथी ) के लिए दवा लेने स्कूटी से निकली थी। घर से निकलने के एक घंटे बाद हादसे की खबर परिजनों को लगी। बताया जा रहा है कि श्रेष्ठा होनहार छात्रा थी। उसका परिवार वीआईपी रोड स्थित अमलतास सोसाइटी में निवास करता है। सतपथी परिवार में इन दिनों खुशी का माहौल था। दरअसल, श्रेष्ठा ने कुछ दिनों पूर्व केंद्र स्तर की नीट परीक्षा क्लियर किया था। अगले हफ्ते वह कॉलेज (मेडिकल) काउंसलिंग में जाने वाली थी। उसके अचानक हादसे में मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। बेटी का शव देख बीमार पिता को गहरा सदमा पहुंचा है, जो हादसे के लिए खुद को जिम्मेदार बता रहे हैं। श्रेष्ठा के पर्स से सामान, ड्राइविंग लाइसेंस, पता सृष्टि गार्डन, तेलीबांधा लिखा हुआ मिला। जिससे उसकी जल्द पहचान हो गई।

सिविल लाइंस थाना इलाके के प्रभारी एएसपी अनुराग झा ने बताया है कि हादसे के वक्त एसयूवी व स्कूटी दोनों की रफ्तार तेज थी। कार की टक्कर से श्रेष्ठा सड़क पर सिर के बल गिरी। उसने हेलमेट नहीं पहना था इसलिए उसे गंभीर चोट लगी। तुरंत लोग उन्हें अस्पताल ले गए पर वहां पहुंचने के पूर्व श्रेष्ठा ने दम तोड़ दिया था एसयूवी चालक फरार हो गया है। परंतु सीसीटीवी में तस्वीर एवं वाहन क्रमांक पता चल गया है। एएसपी अनुराग झा ने लोगों से अपील की है कि बच्चों, युवाओं एवं अन्य सभी को वाहन चलते समय अच्छी कंपनी का हेलमेट पहनना चाहिए। इतना ही नही वाहन के पीछे बैठने वाले,लिफ्ट लेने वाले को भी हेलमेट पहनना चाहिए।

उधर खम्हारडीह टीआई नरेंद्र मिश्रा ने बताया है कि दोपहर 12:30 बजे के करीब एक युवक थाने पहुंचा। उसने थाने में एक कर्मी को कार की चाबी देते हुए कहा कि टीआई साहब को दे देना। कर्मी चाबी लेकर थाने के भीतर गया। तब तक बाहर खड़ा युवक गायब हो चुका था। थाने में सीजी 14 एमपी 0686 खड़ी थी,जो काले रंग की है हेक्टर एसयूवी है। पुलिस ने वाहन मालिक का पता कर लिया है। बाद में पता चला कि यह वाहन वीआईपी रोड हादसे की जिम्मेदार वाहन है। मालिक से पूछताछ से पता चलेगा कि वाहन कौन चला रहा था। हादसे के वक्त कुछ लड़के कार में बैठे थे, जबकि खम्हारडीह वाहन छोड़ने एक ही युवक आया था।

(लेखक डा. विजय)

About The Author