Chhattisgarh News: बढ़ी हुई बिजली दरों के विरोध में तीसरे दिन भी बंद, 60 हजार टन लोहा उत्पादन प्रभावित
![Chhattisgarh News:](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-01-at-2.41.29-PM-1024x576.jpeg)
Chhattisgarh News: राज्य के ज्यादातर लौह उद्योग गुरुवार को लगातार तीसरे दिन बंद रहा। उत्पादन ठप चल रहा है। उद्योगपतियों का दावा है कि 30 हजार टन लोहा उत्पादन प्रतिदिन प्रभावित हो रहा है।
Chhattisgarh News रायपुर।राज्य के ज्यादातर लौह उद्योग गुरुवार को लगातार तीसरे दिन बंद रहा। उत्पादन ठप चल रहा है। उद्योगपतियों का दावा है कि 30 हजार टन लोहा उत्पादन प्रतिदिन प्रभावित हो रहा है। 2 दिन में इस तरह 60 हजार टन लोहा उत्पादन प्रभावित हुआ। गुरुवार देर शाम तक यह 90 हजार टन पहुंच सकता है।
छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन में मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन का कहना है कि बंद जारी रहेगा। छत्तीसगढ़ मिनी स्टील प्लांट एसोसिएशन ने भी कहा है कि राज्य में मिनी स्टील प्लांट और री-रोलिंग मिल पूर्णतः बंद रहे। समस्या का हल निकलने तक बंद जारी रहेगा। बहरहाल, दोनों एसोसिएशन के दावों को देखे तो आज बंद के तीसरे दिन देर शाम तक करीब 90 हजार टन लोहा उत्पादन प्रभावित हो चुका है। उद्योगों के साथ, सरकार व बिजली कंपनी को राजस्व का घाटा करोड़ों में जा पहुंचा है। श्रमिक दूसरे दिन भी बगैर काम किए घर वापस लौट गए।
सभी को 2 अगस्त को शासन से होने वाली बैठक का इंतजार है। जिसमें होने वाले निर्णय बाद दोनों लोहा संगठन आगे की रणनीति बनायेंगे। इनका दावा है कि लौह उद्योग से जुड़े चैनल (व्यवसाय) भी खासा प्रभावित हो रहा है। गौरतलब हो कि लौह उद्योग बिजली की बढ़ी हुई दर का विरोध करते हुए बंद है। उधर सरकार ने दावा किया है कि गतवर्ष 713 करोड रुपए की बिजली में छूट लौह उद्योगों को दी गई थी।